राजा भैया के विरोधी रहे सपा नेता गुलशन यादव की मुश्किलें बढ़ीं, करोड़ों की संपत्ति जब्त

Pratapgarh SP Leader Property Case: सपा नेता गुलशन यादव की मुश्किलें बढ़ीं. गैंगस्टर एक्ट में लखनऊ स्थित उनकी पत्नी सीमा यादव के नाम 1.10 करोड़ की जमीन कुर्क की गई. गुलशन पर 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और अब तक 7.15 करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है.

By Abhishek Singh | June 19, 2025 7:08 PM
an image

Pratapgarh SP Leader Property Case: प्रतापगढ़ के सपा नेता गुलशन यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट शिव सहाय अवस्थी के आदेश पर लखनऊ के शारदा नगर स्थित उनकी पत्नी सीमा यादव के नाम पर दर्ज 1.10 करोड़ रुपये की कीमती जमीन को कुर्क कर लिया गया. गुलशन यादव पर कुल 7.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश है. इससे पहले भी कुंडा में करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की थी.

गुलशन यादव पर दर्ज हैं 53 संगीन मुकदमे

सपा नेता गुलशन यादव के खिलाफ हत्या की कोशिश, अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 53 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस और प्रशासन इन दिनों लगातार गुलशन की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसने में जुटे हैं. लखनऊ में की गई यह ताजा कुर्की इसी कड़ी का हिस्सा है.

लखनऊ पहुंची विशेष टीम, राजस्व विभाग ने निभाई अहम भूमिका

संग्रामगढ़ थाना प्रभारी और राजस्व विभाग की विशेष टीम लखनऊ पहुंचकर यह कुर्की कार्रवाई संपन्न करवाई. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत गुलशन की चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने का आदेश है, जिसकी कुल कीमत 7 करोड़ 15 लाख रुपये आँकी गई है.

राजा भैया से टक्कर ले चुके हैं गुलशन यादव

गुलशन यादव का सियासी सफर भी कम दिलचस्प नहीं रहा. 2017 में वह कुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष बने थे. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रतापगढ़ के दबंग नेता राजा भैया के खिलाफ सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा. हालाँकि वे हार गए, लेकिन 69,000 से ज्यादा वोट हासिल कर उन्होंने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. उनकी पत्नी सीमा यादव ने भी 2017 में स्थानीय निकाय चुनाव में राजा भैया के समर्थित प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की थी.

पहले भी हो चुकी है करोड़ों की संपत्ति कुर्क

यह पहली बार नहीं है जब गुलशन यादव के खिलाफ संपत्ति कुर्की की कार्रवाई हुई हो. इससे पहले कुंडा में भी उनके करोड़ों रुपए के मकान पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी. प्रशासनिक सख्ती के चलते गुलशन यादव की अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version