प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी भीषड़ आग,कई महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर हुए खाक

प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में सुबह तकरीबन 7:30 बजे अचानक से आग लग गई इसके बाद गार्ड ने सभी अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद दमकल की गाड़ियां आईं एवं आग बुझाया गया.जिसमें रखे महत्वपूर्ण अभिलेख जलकर राख हो गए हैं.

By Abhishek Singh | April 27, 2025 2:36 PM
an image

शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के एडेड माध्यमिक अनुभाग में रविवार को छुट्टी के दिन सुबह अचानक से भीषड़ आग लग जाने से उसमें रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई. इन फाइलों में प्रदेश के 9 मंडलों के एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यालय से जुड़े सारे महत्वपूर्ण अभिलेख रखे थे.उस आखिरी रात में गार्ड कमलेश यादव ड्यूटी पर थे. सुबह तकरीबन 6 बजे बिजली बंद करके चले गए और करीब सुबह 7:30 बजे के आसपास अचानक से आग लग गई.उसके बाद आग लगने की जानकारी गार्ड ने सारे अधिकारियों को दी. उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना अवगत कराई गई. तत्काल मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग को बुझाया. लेकिन तब तक में इस बीच फाइलें जलकर खाक हो चुकी थी.इस मामले में थाने में तहरीर दी जा रही है.
प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है.शिक्षा निदेशालय के अनुभाग में काफी महत्वपूर्ण फाइलें रखी होने से यह भी सोचा जा सकता है कि आग किसी की सोची समझी साजिश हो, लेकिन स्पष्ट रूप से कोई अधिकारी इस बारे में अभी बोलने से कतरा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version