प्रयागराज: भारत और पाकिस्तान के युद्ध के बाद प्रयागराज पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने प्रयागराज के सभी क्षेत्रों में पुलिस को बराबर पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं और चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रखने को कहा है.प्रयागराज सीमाओं से सटे जगहों पर वाहनों की बराबर चेकिंग करने और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने को निर्देशित किया है.एवं प्रयागराज के लोगों को हर संभव मदद और हर तरीके से सुरक्षित रखने का भरोसा दिलाया है.

By Abhishek Singh | May 9, 2025 5:15 PM
an image

PRAYAGRAJ NEWS: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रयागराज पुलिस प्रशाशन और एलआईयू समेत अन्य इंटेलीजेंस खुफिया एजेंसी भी हाई अलर्ट पर हो गई है. शहर के तमाम भीड़भाड़ वाले इलाकों में जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत तमाम जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा प्रयागराज शहर की सीमाओं पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ,डीसीपी अभिषेक भारती से लेकर सभी थाना प्रभारी जिले की हर छोटी-छोटी गतिविधि पर बराबर निगाह रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल के माध्यम से नजर रखी जा रही है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थानेदार व पुलिसकर्मी तैनात किए गए. पुलिस बल नाकेबंदी कर जगह जगह वाहनों की तलाशी कर रही है. एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया जा रहा है.

सभी होटलों के ठहरने वालों पर पुलिस की है पैनी नज़र

प्रमुख स्थानों, चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की गई. पुलिस बल ने कई थाना क्षेत्रों में लोगों के घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया. और उनको संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की. कहा गया कि वह किसी भी प्रकार से तनावपूर्ण स्थिति न पैदा करें. वहीं प्रयागराज जिले के सभी होटलों के मालिकों से संवाद किया गया है.होटलों में ठहरने वाले सभी देसी-विदेशी मेहमानों की गहनता से जांच और पूरी आईडी सहित अपडेट रखने को कहा गया और विदेशी मेहमानों की सूचना पुलिस को अवगत कराने को कहा गया.

सभी थानेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

प्रयागराज पुलिस ने प्रयागराज जिला के सभी थानेदारों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में लोगों पर बराबर नज़र बनाए रखें और लोगों से अपील करें कि भी स्थिति में तनावपूर्ण माहौल न बनाए.और अगर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.पुलिस बल का सहयोग करते रहें.सोशल मीडिया में भ्रामक खबरें डालने और पढ़ने से बचें.


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version