प्रयागराज में दिन-दहाड़े भाजपा नेता की गुंडई: दुकान विवाद में युवक को डंडों से पीटा, सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल

Prayagraj News: प्रयागराज के बहादुरगंज में दुकान विवाद को लेकर भाजपा नेता विजय वैश्य ने एक युवक को डंडों से पीटा और सड़क पर घसीटा. घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है. पहले भी इस विवाद में मुकदमा दर्ज हो चुका है.

By Abhishek Singh | July 26, 2025 7:22 PM
an image

Prayagraj News: शनिवार दोपहर बहादुरगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा नेता विजय वैश्य ने एक दुकान विवाद के चलते युवक पर डंडों से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि होटल संचालक विजय वैश्य और अर्चना केसरवानी के बीच दुकान की गैलरी को लेकर पहले से विवाद चल रहा था.

वीडियो वायरल, इंटरनेट मीडिया पर हलचल

पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा नेता पहले दुकान के भीतर और फिर सड़क पर युवक से मारपीट करता दिख रहा है.

गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी

पीड़िता अर्चना के अनुसार, भाजपा नेता अपने कई साथियों के साथ दुकान पर आए और बेटे तेजस के साथ गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद उन्होंने डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस सक्रिय, मेडिकल जांच कराई गई

कोतवाली इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह ने बताया कि दुकान की गैलरी को लेकर विवाद में मारपीट हुई थी. पीड़ित का मेडिकल कराया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की जा रही है.

पहले भी हो चुका है विवाद

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है, जिसमें मुकदमा लिखा गया था. अब दोबारा हुए इस हमले से इलाके में तनाव का माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version