शादी से एक दिन पहले दूल्हे की हत्या: दुल्हन और प्रेमी ने रची साजिश, जंगल में मिला शव

Pre Wedding Murder In Uttar Pradesh: रामपुर में शादी से एक दिन पहले दूल्हे निहाल का अपहरण कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. शव जंगल में मिला. परिजनों ने दुल्हन और उसके प्रेमी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, जांच जारी है.

By Abhishek Singh | June 16, 2025 3:50 PM
an image

Pre Wedding Murder In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला निवासी निहाल (35) पुत्र मुशर्रत अली के रूप में हुई है. परिजनों ने इस हत्या के पीछे होने वाली दुल्हन और उसके प्रेमी समेत अन्य साथियों का हाथ बताया है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों को जांच में लगा दिया है.

खुद को दुल्हन का रिश्तेदार बताकर पहुंचे युवक, घर से बुलाकर किया अपहरण

14 जून को दोपहर के समय जब शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, तभी दो युवक बाइक से निहाल के घर पहुंचे. उन्होंने खुद को दुल्हन का चचेरा भाई बताया और कहा कि निहाल के लिए शादी के कपड़े सिलवाने हैं, उसके साइज की जरूरत है। इस पर निहाल बिना किसी शक के उनके साथ चला गया. कुछ ही देर बाद परिवार को अनहोनी की आशंका हुई क्योंकि निहाल का फोन भी बंद आने लगा. परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

शादी की खुशी मातम में बदली, खोजबीन के बाद भी नहीं मिला सुराग

निहाल के परिजनों ने जब उसे आसपास ढूंढ़ना शुरू किया तो कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पूरे मोहल्ले और आसपास के इलाकों में निहाल की तलाश की गई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. दूल्हे की शादी अगले ही दिन 15 जून को धनुपुरा गांव की एक युवती से होनी थी. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन घर में खुशी की जगह मातम पसर गया.

हत्या की आशंका पर परिजनों ने दुल्हन और उसके प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप

निहाल के भाई नायब और अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी. उन्होंने तहरीर में स्पष्ट तौर पर लिखा कि होने वाली दुल्हन का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, और शादी से बचने के लिए उन्होंने यह खौफनाक साजिश रची. उन्होंने अपने प्रेमी और उसके साथियों की मदद से निहाल का पहले अपहरण करवाया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस जांच में आया चौंकाने वाला सच, जंगल से बरामद हुआ शव

गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस अजीमनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा के जंगल में पहुंची, जहां झाड़ियों में छिपाकर निहाल का शव फेंका गया था. शव को देखकर परिजन बदहवास हो गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जल्द खुलासा का दावा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि तकनीकी साक्ष्यों को एकत्र किया जा सके. सीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में कुछ और संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग और झूठी पहचान के जरिए की गई साजिश का गंभीर उदाहरण है.

अन्य आरोपी फरार, पुलिस की कई टीमें लगी तलाश में

इस वारदात के बाद अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. सीमावर्ती जिलों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. एसपी स्तर से भी इस केस की निगरानी की जा रही है और पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version