Moral Bharat Award: मोरल ग्रुप की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन, मोरल भारत सम्मान से नवाजे गये कई लोग

Moral Bharat Award: यूपी की राजधानी लखनऊ में मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इकाना इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में समाज की कई विभूतियों को मोरल भारत सम्मान से भी नवाजा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2024 10:23 PM
an image

Moral Bharat Award: यूपी की राजधानी लखनऊ में मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इकाना इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में समाज की कई विभूतियों को मोरल भारत सम्मान से भी नवाजा गया. इस दौरान देशभर से आये हुए कंपनी के हज़ारो पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ कंपनी की योजनाओं के विषय मे जानकारी देते हुए सीएमडी अरुण शर्मा ने बताया कि हम अपनी कड़ी मेहनत से आज 18वें साल में पहुंच गए हैं.

कई उत्पादों का किया गया प्रदर्शन

इस दौरान एफएमसीजी, एग्रो, फार्मा सहित कंपनी के विविध क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों का ब्योरा देते हुए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया. कम्पनी के एमडी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी जल्द ही होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है.उन्होंने यह भी बताया कि होटल में दी जाने वाली हॉस्पिटैलिटी वर्ल्ड क्लास की होगी तथा कंपनी के अस्पतालों में हर वर्ग को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम देश की सेवा से जुड़े व्यवसाय कर रहे हैं.आज के इस आयोजन को उन्होंने युवा मोरल वर्ष महाकुंभ का नाम दिया.

कई आभिनेता भी हुए शामिल

इस अवसर पर मोरल भारत सम्मान से प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय लेखक शिव खेड़ा, फिल्म कलाकार रजा मुराद, अभिनेता राहुल रॉय, लोकगायक एवं पर्यावरण के लिए काम करते रहने के लिए कृष्णा नंद राय तथा फूड मैन के नाम से ख्याति अर्जित कर चुके विशाल सिंह फ़ुडमैन को मोरल भारत सम्मान से नवाज़ा गया.आयोजन में आये हजारों लोगों को अंतरराष्ट्रीय लेखक शिव खेड़ा ने मोटिवेशनल स्पीच देकर लाभान्वित किया.इसके साथ इस मौक़े पे मोरल ग्रुप ने ग्रेट फिनश्योर नामक एक ऐप को भी लांच किया गया.कंपनी के तमाम पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version