Public Holidays : होली पर 4 दिन की छुट्टी!

School Holidays : होली पर लंबी छुट्टी होने वाली है. इसकी लिस्ट उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कर दी है. देखें कितने दिनों की छुट्टी दी गई है.

By Amitabh Kumar | March 9, 2025 1:09 PM
an image

Public Holidays : उत्तर प्रदेश सरकार के साल 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची के अनुसार होली पर लंबी छुट्टी होने वाली है. इसमें सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और अन्य संस्थानों के लिए छुट्टियों की तिथियां निर्धारित की गई हैं. आइए देखते छुट्टियों की लिस्ट

मार्च 2025 के प्रमुख त्योहार और छुट्टियां

  • होलिका दहन: 13 मार्च 2025, गुरुवार
  • होली: 14 मार्च 2025, शुक्रवार
  • ईद-उल-फितर: 31 मार्च 2025, सोमवार

होली के अवसर पर कितनी छुट्टियां?

होली के त्योहार पर उत्तर प्रदेश में खास धूम रहती है. सरकारी कैलेंडर के अनुसार, 13 मार्च 2025 को होलिका दहन (गुरुवार) और 14 मार्च 2025 को होली (शुक्रवार) के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस प्रकार, सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में इन दो दिन छुट्टी रहेगी. इसके बाद, 15 मार्च 2025 को शनिवार है जबकि 16 मार्च 2025 को रविवार होने के कारण, कर्मचारियों और छात्रों को लगातार चार दिनों का अवकाश मिल जाएगा.

तीसरा अवकाश कैसे लिया जाता है?

तीसरा अवकाश निर्बंधित अवकाश  होता है. 13 और 14 के बाद 15 मार्च को सरकार की ओऱ से निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है. हर सरकारी कर्मचारी को सरकार की ओर से यह दिया जाता है. इसमें एक शर्त होती हैं. इसके अनुसार, अनुसूची में दी गई निर्बंधित छुट्टियों में से किन्हीं दो छुट्टियों को, जो वह लेना चाहे, यूज करने का परमिशन दिया जाता है. यदि इस छुट्टी के लिए आवेदन किया जाता है तो यह तीसरा अवकाश उन्हें निर्बंधित अवकाश के रूप में मिल सकता है.

16 मार्च को रविवार हैं. इस दिन छुट्टी रहती ही है. इसका मतलब लगातार चार दिन की छुट्टी का मजा सरकारी कर्मचारी उठा सकते हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

यूपी में होली की रहती है धूम

यूपी में होली की खास धूम देखने को मिलती है. खासकर बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लठ्ठमार होली का आयोजन किया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version