Kal Hogi Barish: यूपी में आज भारी बारिश, 15 से ज्यादा जिलों में अलर्ट, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम
Kal Hogi Barish: मौसम विभाग ने कहा है यूपी के कई जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
By Pritish Sahay | August 22, 2024 6:15 PM
Kal Hogi Barish: यूपी में मानसून अभी भी मेहरबान है. प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज (22 August, UP Weather) को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अनुमान है कि गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर बांदा, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई है.
अभी जारी रहेगा बारिश का दौर मौसम विभाग ने कहा है यूपी के कई जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई थी. बुधवार को वाराणसी, कौशांबी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर समेत कई इलाकों में बारिश हुई थी. IMD ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश का दौर जारी रह सकता है. आगामी दिनों में लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अमेठी, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, मिर्जापुर, सीतापुर, सहारनपुर,पीलीभीत, बिजनौर, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत कई और जिलों में बारिश हो सकती है.
यूपी में तेजी से बदल रहा है मौसम यूपी में मौसम (UP Weather) में बदलाव होने लगा है. हालांकि कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी बारिश की संभावना जताई है. लेकिन प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है. बारिश की तीव्रता में कमी आई है. मौसम में बदलाव के कारण बारिश के साथ-साथ तेज धूप भी निकल रही है. कई इलाकों में धूप के कारण उमस भरी गर्मी से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले कुछ दिनों में यूपी के अलग अलग जगहों पर अच्छी बारिश की संभावना जताई है.
कल हो सकती है भारी बारिश (Kal Ka Mausam) 23 अगस्त को यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने कहा है कि कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने 24 और 25 अगस्त को भी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है.कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.