Rajya Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी को चुनाव के दौरान लगा झटका, सपा विधायक मनोज पांडेय के साथ 3 अन्य MLA हुए बागी

Rajya Sabha Election 2024 : यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय के साथ ही 3 अन्य विधायक बागी हो गए हैं.

By Sandeep kumar | February 27, 2024 2:21 PM
an image

Rajya Sabha Election 2024 : यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय के साथ ही सपा के 3 अन्य विधायक बागी हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज दिया है. सपा के विधायक मनोज पांडे ने पत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा कि मैं मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. इस्तीफा स्वीकार किया जाए. वहीं विधायक मनोज कुमार पांडे ने मीडिया के साथ हुए बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा दे दिया है. वहीं अमेठी गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह एक गाड़ी से सदन पहुंचे. अयोध्या जनपद के सपा विधायक अभय सिंह और अंबेडकरनगर से सपा विधायक राकेश पांडेय भी मौजूद हैं. तीनों ने संयुक्त बयान में कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे.बता दें कि विधायक राकेश प्रताप सिंह अपनी पार्टी की दोनो मीटिंग में नहीं गए थे और उन्होंने बागी रुख अख्तियार कर रखा था. यह तीनों भाजपा के पक्ष में मतदान कर सकते हैं. बता दें कि राकेश पांडेय के बेटे सांसद रितेश पांडेय दो दिन पहले भाजपा में शामिल हुए हैं.

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह का दावा जीत रहे हैं पार्टी के 8 उम्मीदवार

वहीं राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है. उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया. किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं? अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है. 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version