Ram Navami : कानपुर में शोभा यात्रा पर पथराव! पुलिस ने जानें क्या कहा

Ram Navami : कानपुर में शोभा यात्रा पर पथराव होने की अफवाह रविवार को फैली. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद कहा कि अफवाह के कारण तनाव फैलाने की कोशिश की गई.

By Amitabh Kumar | April 7, 2025 7:07 AM
an image

Ram Navami : कानपुर में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव के दावे किए गए. इसके बाद रविवार शाम को कानपुर के नई सड़क इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. हालांकि पुलिस ने इसे “अफवाह” करार दिया है और कहा है कि स्थिति कंट्रोल में है. पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील के साथ ही कथित पथराव के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है.

वीडियो सामने आने के बाद फैली अफवाह

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रवण कुमार सिंह ने मीडिया से मामले को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के आयोजकों की ओर से एक लिखित शिकायत मिली है. इसमें दावा किया गया है कि शोभा यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर नई सड़क के नजदीक चंद्रेश्वर हाता के पास की इमारत की छत से पथराव किया गया. पुलिस ने बताया कि इलाके से भागते हुए कुछ लोगों का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद यह अफवाह फैली. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अफवाह लग रही है, क्योंकि किसी को ईंट या पत्थर नहीं लगे हैं.

लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

डीसीपी ने न्यूज एजेंसी  पीटीआई  को बताया, “हमने उचित निरीक्षण किया है. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच की है. अभी तक आरोपों की पुष्टि करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है.” उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों सहित सभी से अनुरोध किया गया है कि वे वीडियो फुटेज और तस्वीरें उपलब्ध कराएं, जिससे आरोपों की पुष्टि हो सके और पुलिस को कार्रवाई करने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा, “हमने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.”

अफवाह फैलाने वालों होगी सख्ती

डीसीपी ने बताया कि आस-पास के थानों से रिजर्व पुलिस बल और पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया, “स्थिति नियंत्रण में है और हम अभी भी सतर्क हैं. स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.” उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

यह भी पढ़ें : Ram Navami Violence : कोलकाता में रामनवमी की शोभायात्रा पर किया गया हमला, बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो में जुलूस में शामिल कुछ लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फुटेज ने विवाद को और बढ़ा दिया है. हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version