‘होली साल में एक बार, जुमा 52 बार’ कहने वाले CO अनुज चौधरी का हुआ तबादला

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: अपने बयानों से सुर्खियों में आए संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है. अब उन्हें जिले के दूसरे इलाके का सीओ बनाया गया है.

By Shashank Baranwal | May 3, 2025 12:45 PM
an image

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद और होली में अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है. उन्हें संभल सर्किल ऑफिसर पद से हटाकर दूसरी जगह की तैनाती सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक, अब सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary Transfer) संभल जिले के दूसरे इलाके चंदौसी का सीओ बनाया गया है. अनुज चौधरी के बाद संभल सर्किल की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक भाटी को दी गई है.

अपने बयानों से सुर्खियों में आए थे अनुज चौधरी

सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) संभल हिंसा के अलावा होली के दौरान अपने बयान से खूब चर्चा में आए थे. उन्होंने होली को लेकर कहा था कि होली साल भर में एक बार ही आती है. लेकिन जुमा की नमाज 52 बार आता है. अनुज चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसको लेकर उनकी आलोचनाएं भी हुई थी.

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत की उछली पगड़ी, BKU ने बुलाई पंचायत, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- 5 जून होगी राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा, हर घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

दो और तबादले

सीओ अनुज चौधरी के अलावा, दो और तबादले हुए हैं, जिनमें में संतोष कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यूपी, 112, मीडिया सेल, जनसुनवाई और एलआईयू की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वह क्षेत्राधिकारी यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा, आलोक सिद्धू को बहजोई का क्षेत्राधिकारी और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वे चंदौसी क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

यह भी पढ़ें- नेपाल सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, अवैध मदरसा-मस्जिदों पर हुई कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version