अपने बयानों से सुर्खियों में आए थे अनुज चौधरी
सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) संभल हिंसा के अलावा होली के दौरान अपने बयान से खूब चर्चा में आए थे. उन्होंने होली को लेकर कहा था कि होली साल भर में एक बार ही आती है. लेकिन जुमा की नमाज 52 बार आता है. अनुज चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसको लेकर उनकी आलोचनाएं भी हुई थी.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत की उछली पगड़ी, BKU ने बुलाई पंचायत, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- 5 जून होगी राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा, हर घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन
दो और तबादले
सीओ अनुज चौधरी के अलावा, दो और तबादले हुए हैं, जिनमें में संतोष कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यूपी, 112, मीडिया सेल, जनसुनवाई और एलआईयू की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वह क्षेत्राधिकारी यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा, आलोक सिद्धू को बहजोई का क्षेत्राधिकारी और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वे चंदौसी क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
यह भी पढ़ें- नेपाल सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, अवैध मदरसा-मस्जिदों पर हुई कार्रवाई