गुरुकुल में मासूम की मौत से हड़कंप! पुलिस ने तीन आचार्यों को हिरासत में लिया, घटना स्थल से डंडे और टूटे गमले भी बरामद…

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा 6 के छात्र अनुराग की मौत हत्या की आशंका के चलते संदिग्ध बनी हुई है. पोस्टमॉर्टम में सिर पर भारी वस्तु से वार की पुष्टि हुई. पुलिस ने 3 शिक्षकों को हिरासत में लिया और 26 छात्रों से पूछताछ की. जांच जारी है.

By Abhishek Singh | July 10, 2025 1:49 PM
an image

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित रुद्रपुर गांव के गुरुकुल महाविद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा छह के छात्र अनुराग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब हत्या की ओर मुड़ता दिखाई दे रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ तौर पर अनुराग के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार और गर्दन के पास चोट के निशान की पुष्टि हुई है. यह रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए गहनता से जांच शुरू कर दी है. छात्र की उम्र मात्र 13 वर्ष थी और वह कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव रामखेड़ा का निवासी था.

26 छात्रों से थाने में पूछताछ, तीन शिक्षक हिरासत में

मामला गंभीर होता देख पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और एसपी देहात दीक्षा अरुण खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और करीब एक घंटे तक सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने महाविद्यालय के 26 छात्रों को कोतवाली लाकर अलग-अलग कमरों में बंद कर उनसे गहन पूछताछ की. इसके अलावा तीन शिक्षकों प्रणव आर्य, उत्तम कुमार और सचिन को भी हिरासत में लेकर उनसे लंबी पूछताछ की गई. पुलिस का मानना है कि पूछताछ से किसी बड़ी साजिश का खुलासा हो सकता है.

घटनास्थल से खून सना कपड़ा, डंडा और गमला बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सबूत बरामद किए हैं. छात्र के निजी बक्से से एक खून से सना कपड़ा मिला है, जिससे हिंसा की आशंका और पुख्ता होती है. इसके अलावा एक डंडा और टूटा हुआ दूसरा डंडा भी मिला है, जिन्हें हत्या में प्रयुक्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा. परिसर में रखा एक टूटा हुआ गमला भी जांच के दायरे में है. पुलिस ने इन सभी वस्तुओं को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

तीन दिन से नहीं कराई गई परिजनों से बात, कॉल डिटेल जांच में

अनुराग के पिता ब्रजेश यादव का आरोप है कि बीते तीन दिनों से उनकी पत्नी लगातार विद्यालय से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन जानबूझकर बेटे से बात नहीं कराई गई. 6 से 8 जुलाई के बीच हर रात 8 से साढ़े 8 बजे के बीच विद्यालय के शिक्षक प्रणव को फोन किया गया, परंतु कॉल काट दी गई. जब घटना सामने आई और आपत्ति जताई गई, तो कॉल न आने की बात कही गई. अब पुलिस कॉल डिटेल निकालकर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

अंतिम संस्कार के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, बोले- अब बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे

बुधवार को अनुराग का अंतिम संस्कार कन्नौज स्थित पैतृक गांव में कर दिया गया. अंतिम दर्शन के वक्त पूरे गांव में मातम पसरा रहा। पिता ब्रजेश यादव अपने बेटे को याद कर बिलख पड़े. उन्होंने गुस्से में कहा कि अब किसी भी बच्चे को उस विद्यालय में नहीं पढ़ाएंगे. उनका दावा है कि या तो किसी शिक्षक ने या फिर किसी छात्र ने उनके बेटे के सिर पर वार कर उसकी जान ली है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद विद्यालय प्रशासन का रवैया बेहद लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना था.

छह टीमें जांच में लगीं, एसपी ने दिए निर्देश

एसपी राजेश द्विवेदी ने इस संवेदनशील मामले की तह तक जाने के लिए छह अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया है. ये टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं चाहे वह हत्या की साजिश हो, लापरवाही या फिर विद्यालय की अंदरूनी रंजिश. साथ ही, एसओजी और सर्विलांस सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है, ताकि डिजिटल सबूतों की मदद से घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जा सके. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

विद्यालय में खौफ का माहौल, संचालक सवालों के घेरे में

घटना के बाद से गुरुकुल महाविद्यालय में डर और सन्नाटा पसरा हुआ है. छात्रों और अभिभावकों में भारी बेचैनी है. विद्यालय के संचालक प्रणव आर्य के साथ-साथ अन्य स्टाफ पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस तीनों मुख्य जिम्मेदारों से लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक किसी ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है. परिजन और स्थानीय लोग विद्यालय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं.

एसपी देहात बोलीं – हत्या की ओर इशारा, जल्द होगा खुलासा

एसपी देहात दीक्षा अरुण ने स्पष्ट किया है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी तक कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिला है, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि घटना के हर पहलू को ध्यान में रखकर निष्पक्ष जांच की जाएगी और बहुत जल्द अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version