Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बवाल, अखिलेश यादव का आरोप- जात देखकर ली गयी जान

Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी सरगर्मी तेज है. सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बुल्डोजर कार्रवाई के बाद अब अखिलेश ने सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले में योगी सरकार को घेरा है.

By ArbindKumar Mishra | September 5, 2024 4:43 PM
an image

Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में डकैती में शामिल लोगों के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया. सपा प्रमुख ने एक्स पर लंबा पोस्ट डाला और लिखा, लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी.

अखिलेश यादव बोले- आरोपी ने सरेंडर किया, तो लूट माल भी वापस होना चाहिए

सुल्तानपुर एनकांउटर पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा, जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवज़ा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे.

भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल : अखिलेश

सपा प्रमुख ने कहा, नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं. समाधान नकली एनकाउंटर नहीं, असली कानून-व्यवस्था है. भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है. जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुंच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नकली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है. जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फंसाया जाता है. घोर निंदनीय!

क्या है मामला

28 अगस्त में दिन दहाड़े पांच बदमाशों ने करोड़ों रुपये के जेवरात और नगदी लूट लिए थे. एसपी ने घटना के बारे में बताया कि डकैती मामले में कुल 15 लोग शामिल थे. जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं. गुरुवार को डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश शाही की टीम ने हनुमानगंज में एक आरोपी मंगेश को एनकाउंटर में मार गिराया. अब भी 10 आरोपियों की तलाश जारी है.

अखिलेश की सीएम योगी को खुली चुनौती, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version