गोकशी के आरोपियों से दोहरी मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो घायल

Sultanpur News: एसपी कुंवर अनुपम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. भागे हुए आरोपियों की तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है.

By Shashank Baranwal | June 8, 2025 11:26 AM
an image

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के बंधुआंकला और अखण्डनगर थाना क्षेत्रों में शनिवार रात पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

दूसरा आरोपी फरार

एएसपी अखंड प्रताप के मुताबिक, शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि गोकशी के दो आरोपी बाइक पर हसनपुर की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी मोहसिन घायल हुआ, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- ईदगाह के पास मिले प्रतिबंधित मांस, गोवर्धन में तनाव का माहौल

यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत दिग्गजों के शामिल होने की संभावना

अखण्डनगर में आरोपी तैय्यब को लगी गोली

दूसरी घटना अखण्डनगर थाना क्षेत्र के दाखवा मिश्रीपुर गांव के पास हुई. कमियापुर नहर के पास पुलिस ने जब गोकशी के आरोपियों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तैय्यब के पैर में गोली लगी, जबकि इस्माइल नामक आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल

एसपी कुंवर अनुपम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. भागे हुए आरोपियों की तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है. घटनास्थलों से हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version