मां के हाथों मासूम की मौत? पिता का आरोप, गले पर थे उंगलियों के निशान

Suspicious Child Death: बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर गांव में पारिवारिक विवाद के बीच पांच माह की बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पिता ने पत्नी पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है. बच्ची के गले पर उंगलियों के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

By Abhishek Singh | June 28, 2025 4:53 PM
an image

Suspicious Child Death: बागपत जनपद के गौरीपुर जवाहरनगर गांव में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पांच माह की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका के पिता ने पत्नी पर बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद

गांव निवासी मोहित ने बताया कि उसकी पत्नी तनु उसके माता-पिता के साथ रहने को लेकर लगातार नाराज रहती थी. वह चाहती थी कि वे दोनों अलग रहें. कई बार इस बात को लेकर घर में तनाव का माहौल बना रहा. मोहित के अनुसार, शुक्रवार रात को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें तनु ने गुस्से में कई बातें कही थीं.

ड्यूटी पर गया था पिता, पीछे रह गई पत्नी और मासूम

शनिवार सुबह मोहित खेवड़ा (सोनीपत) स्थित अपनी ड्यूटी पर चला गया था. उस वक्त घर में केवल उसकी पत्नी तनु और पांच माह की बेटी निधि मौजूद थीं. कुछ ही समय बाद मोहित को फोन पर सूचना मिली कि उसकी बेटी निधि की मौत हो गई है.

गले पर मिले निशान, हत्या की जताई आशंका

मोहित जब अस्पताल पहुंचा, तो डॉक्टरों ने बच्ची की मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया. लेकिन मोहित का दावा है कि बच्ची के गले पर अंगुलियों के निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. उन्होंने सीधे तौर पर पत्नी तनु पर हत्या का आरोप लगाया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल बच्ची की संदिग्ध मौत और परिजनों के आरोपों ने गांव में सनसनी फैला दी है.

गांव में मातम और सन्नाटा, परिजन स्तब्ध

इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. बच्ची की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं. ग्रामीणों के बीच भी चर्चा का विषय यही बना हुआ है कि क्या पारिवारिक कलह किसी मासूम की जान ले सकती है?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version