शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! परस्पर तबादलों की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी टाइमलाइन

Teacher Transfer Posting: शिक्षकों के तबादले की यह प्रक्रिया पिछले दो महीने से ज्यादा समय से चल रही थी, लेकिन आवेदन की तारीखों और उनके सत्यापन में लगातार बदलाव के कारण शिक्षकों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी.

By Shashank Baranwal | May 20, 2025 9:11 AM
an image

Teacher Transfer Posting: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों के परस्पर तबादले की प्रक्रिया एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुकी है. सोमवार से एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए पेयरिंग (जोड़ा बनाने) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शिक्षक 26 मई तक ओटीपी के माध्यम से एक-दूसरे के साथ जोड़ा बना सकेंगे. इसके बाद 28 मई को तबादला आदेश जारी किए जाएंगे.

दो महीने से चल रही थी तबादले की प्रक्रिया

शिक्षकों के तबादले की यह प्रक्रिया पिछले दो महीने से ज्यादा समय से चल रही थी, लेकिन आवेदन की तारीखों और उनके सत्यापन में लगातार बदलाव के कारण शिक्षकों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी. आखिरकार बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की तरफ से 24 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को नोटिस जारी करने के बाद यह सत्यापन कार्य पूरा हो सका.

यह भी पढ़ें- Summer Holidays: गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से बंद हो जाएगा स्कूल

यह भी पढ़ें- अगले 5 दिनों तक 40 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतवानी, वज्रपात और तेज हवाओं का येलो अलर्ट

19-26 मई तक चलेगी ट्रांसफर की प्रक्रिया

आदेश के मुताबिक, अंतर्जनपदीय परस्पर तबादले की प्रक्रिया 19 से 26 मई तक चलेगी. आदेश 28 मई को जारी किए जाएंगे और स्थानांतरण के बाद कार्यभार ग्रहण व कार्य मुक्ति 29 मई से 5 जून के बीच पूरी की जाएगी.

9 जून को जारी होंगे तबादला के आदेश

जनपद के भीतर परस्पर तबादले की प्रक्रिया 29 मई से 6 जून तक चलेगी, जिसके लिए शिक्षक ओटीपी के जरिए जोड़ा बनाएंगे. इसके तहत तबादला आदेश 9 जून को जारी होंगे और 10 जून से 15 जून तक कार्य मुक्ति व कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न होगी.

इतने शिक्षक कर चुके हैं आवेदन

गौरतलब है कि जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए 39 हजार से ज्यादा शिक्षक आवेदन कर चुके हैं, जबकि एक जिले से दूसरे जिले में तबादले के लिए 31 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने आवेदन किया है.

यह भी पढ़ें- Tourist Village: 7 जिलों में विकसित होगा टूरिस्ट विलेज, 35 गांवों किया जाएगा शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version