अस्थि विसर्जन के लिए संगम जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, माता-पिता समेत 4 की मौत, दो घायल
बेटे के अस्थि विसर्जन के लिए झांसी से प्रयागराज जा रहे माता पिता सहित 4 लोगों की मौत हो गई. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घायलों को कानपुर रेफर कर दिया.घटना खागा कोतवाली के सुजानीपुर मोड़ के पास की है.....
By Abhishek Singh | April 19, 2025 2:24 PM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है.झांसी के रहने वाला एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज त्रिवेणी संगम जा रहा था तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया.तेज रफ्तार अर्टिगा पीछे से खड़ी डंपर में जा घुसी.जिससे माता पिता सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. हादसे की वजह कार चालक की झपकी आना बताया जा रहा है.
यूपी के फतेहपुर के पास शुक्रवार का हादसा है. शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और घायलों को कानपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार हादसा खागा कोतवाली के सुजानीपुर मोड़ के पास का है. जहां तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी. कार में सवार परिवार झांसी से अपने बेटे की अस्थियां विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहा था.मृतकों की पहचान 55 वर्षीय राजकुमार शर्मा उनकी पत्नी 50 वर्षीय कमलेश भार्गव 35 वर्षीय रिश्तेदार शुभम और 50 वर्षीय पराग चौबे के रूप में हुई.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.