Prayagraj News: डॉ.अपराजिता चौधरी, प्रोफेसर एवं नेत्र रोग विभागाध्यक्ष तथा एम.डी. आई हॉस्पिटल की निदेशक, को उत्तर प्रदेश स्टेट ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी (UPSOS) द्वारा प्रतिष्ठित ‘गुरु ऑफ उत्तर प्रदेश स्टेट ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान UPSOS की एकेडमिक एवं रिसर्च कमेटी (ARC) की बैठक के दौरान नोएडा में 16 मार्च 2025 को प्रदान किया गया।
डॉ. अपराजिता चौधरी अपने क्षेत्र में एक श्रेष्ठ शिक्षक, उत्कृष्ट शल्य चिकित्सक (सर्जन) और विद्वान शिक्षिका के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और अपने छात्रों को प्रेरित करने के साथ-साथ चिकित्सा रिसर्च और सर्जरी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सम्मान प्राप्त करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. अपराजिता चौधरी ने कहा,
“UPSOS द्वारा इस सम्मान को पाना मेरे लिए अत्यंत गर्व और खुशी की बात है। यह मेरे सहयोगियों और मार्गदर्शकों के निरंतर समर्थन और प्रेरणा का परिणाम है। चिकित्सा शिक्षा और सर्जरी दोनों ही मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और मैं आगे भी नेत्र सर्जरी के क्षेत्र में रिसर्च, शिक्षा और मरीजों की सेवा के लिए समर्पित रहूंगी।”
डॉ. चौधरी ने अपनी शिक्षण क्षमता और चिकित्सा कौशल से अनेक छात्रों को प्रशिक्षित किया है और एम.डी. आई हॉस्पिटल के माध्यम से नेत्र चिकित्सा सुविधाओं को नए स्तर तक पहुँचाया है। उनकी शिक्षा और चिकित्सा सेवा के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें चिकित्सक समुदाय में एक विशिष्ट स्थान प्रदान करती है।
प्रयागराज मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा…
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. वत्सला मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा डॉ.अपराजिता चौधरी को ‘गुरु ऑफ उत्तर प्रदेश स्टेट ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी’ पुरस्कार से सम्मानित होते देखना अत्यंत गर्व का क्षण है। उन्होंने नेत्र चिकित्सा, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह न केवल विद्यार्थियों बल्कि चिकित्सा जगत के लिए भी अत्यंत प्रेरणादायक है। उनके समर्पण और अनुकरणीय कार्यशैली ने उन्हें एक उत्कृष्ट शिक्षक, विद्वान और कुशल सर्जन के रूप में स्थापित किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे आगे भी चिकित्सा क्षेत्र में अपने ज्ञान और अनुभव से नई ऊँचाइयाँ हासिल करेंगी और नेत्र चिकित्सा को और समृद्ध बनाएंगी। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य और सतत सफलता की कामना करती हूँ .एक प्रशिक्षक, गुरु एवं उत्कृष्ट नेत्र सर्जन के रूप में उनके कार्यों का यह सम्मान उनके साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के लिए भी गर्व की बात है।