यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा है, “राज्य और प्रशासन वही है, बस सरकार बदल गई है.भाजपा के सत्ता में आते ही, जो राज्य विकास में बाधक माना जाता था, आज हर क्षेत्र में विकास के साथ नंबर वन अग्रणी राज्य बनकर उभरा है. ये सफर आसान नहीं था, 2017 से पहले हालात कठिन थे. हर दिन दंगे होते थे. पिछली सरकार में हर जिले में माफिया थे जो लोगों से जबरन वसूली करते थे, जमीनों पर कब्जा करते थे, अवैध खनन करते थे और पशुओं की तस्करी करते थे; उनके गुंडे व्यापारियों और बेटियों के लिए खतरा थे. और कहा पिछली सरकारों ने एक जिला एक माफिया तय किया. हमने न केवल माफिया को खत्म किया बल्कि ‘एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’ की स्थापना की. और बताया गोरखपुर में बिना कटे सबको बिना भेदभाव के लाइट भी मिल जाती है और केवल गोरखपुर में एक लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें