राज्य भी वही है और प्रशासन भी वही है, बस सरकार बदली है – सीएम योगी

गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने पिछले 8 सालों में रोजगार,विकास के एवं माफिया राज के खात्मे के साथ ही नित्य नए आयाम स्थापित किए हैं.

By Abhishek Singh | March 25, 2025 5:39 PM
an image

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा है, “राज्य और प्रशासन वही है, बस सरकार बदल गई है.भाजपा के सत्ता में आते ही, जो राज्य विकास में बाधक माना जाता था, आज हर क्षेत्र में विकास के साथ नंबर वन अग्रणी राज्य बनकर उभरा है. ये सफर आसान नहीं था, 2017 से पहले हालात कठिन थे. हर दिन दंगे होते थे. पिछली सरकार में हर जिले में माफिया थे जो लोगों से जबरन वसूली करते थे, जमीनों पर कब्जा करते थे, अवैध खनन करते थे और पशुओं की तस्करी करते थे; उनके गुंडे व्यापारियों और बेटियों के लिए खतरा थे. और कहा पिछली सरकारों ने एक जिला एक माफिया तय किया. हमने न केवल माफिया को खत्म किया बल्कि ‘एक जिला एक मेडिकल कॉलेज’ की स्थापना की. और बताया गोरखपुर में बिना कटे सबको बिना भेदभाव के लाइट भी मिल जाती है और केवल गोरखपुर में एक लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास मिला है.

15000 करोड़ के निवेश से तमाम कंपनियों ने अपने उद्योग भी किए स्थापित

निवेशक उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में निवेश करने से डरा करते थे, उत्तर प्रदेश में निवेशक आना नहीं चाहते थे,लेकिन मोदी जी के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के सिर्फ गोरखपुर में ही 15000 करोड़ के निवेश से तमाम कंपनियों ने अपने उद्योग स्थापित किए हैं, जिसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तारामंडल स्थित दिग्विजय नाथ पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए गोरखपुर सांसद रवि किशन को आइफा द्वारा सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिलने की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version