Taj Mahal Bomb Threat: ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल से मच गया हड़कंप

Taj Mahal Bomb Threat: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. खबर है कि एक अज्ञात शख्स ने ईमेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी है. वहीं, धमकी के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

By Pritish Sahay | December 4, 2024 4:11 PM
an image

Taj Mahal Bomb Threat: आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी आज यानी मंगलवार को ईमेल के जरिए आई है. धमकी को लेकर एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने कहा कि मंगलवार को पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है, जिसमें इसे बम से उड़ाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने ताजगंज थाने में एक मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. फिलहाल ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

धमकी से मच गया हड़कंप

ताजमहल को उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है. ईमेल मिलते ही सुरक्षाबल हरकत में आ गये. पूरे परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहां मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला जा रहा है. पुलिस ईमेल भेजने वाले अज्ञात शख्स के बारे में पता करने में लगी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version