गाजीपुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, 5 फीट की दूरी पर मिला दोनों का शव

गाजीपुर : जिले के उचौरी गांव में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसे आपसी रंजिश का नतीजा माना जा रहा है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है.

By Prashant Tiwari | March 21, 2025 5:01 PM
an image

गाजीपुर, संवाद सूत्र कमलेश यादव : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में शुक्रवार को बगीचे में दो युवकों की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों शवों के बीच की दूरी 5 फीट थी. एक को माथे पर तो दूसरे की कनपटी पर गोली मारी गई थी. घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है. 

डीएम को बुलाने को लेकर हुई नोकझोंक 

लोगों की मानें तो युवकों की हत्या गोली मारकर की गई है. मृतकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग (29) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं. पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जब एम्बुलेंस से भेजने लगी तो ग्रामीणों ने रोक लिया. परिजन और ग्रामीण डीएम आर्यका अखौरी को बुलाने की मांग पर अड़ गए. इस बात पर पुलिस और ग्रामीणों में काफी देर तक नोकझोंक हुई. पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से तीन खोखे मिले हैं. जांच में सामने आया है कि दो बाइकों से कुछ लड़के गांव आए थे. दोनों युवकों को अपने साथ ले गए और बगीचे में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. 

यूपी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कई टीमें बदमाशों की तलाश में

हत्यारों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 

इसे भी पढ़ें : जंगलराज को बचाने के लिए लालू यादव ने मुस्लिम नेता को बनावाया था गृह मंत्री, नीतीश के मंत्री ने खोला राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version