कोल्डड्रिंक में मौत! कैसे एक बाप ने रची बच्चों की हत्या की साजिश, जानिए पूरी कहानी

Unnao Child Murder Case: उन्नाव के रम्माखेड़ा गांव में पिता ने पत्नी से बदला लेने के लिए दो मासूम बच्चों को कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर मार डाला. आरोपी रोहित ने 125 रुपये जुटाने के लिए चावल बेचे थे. पुलिस पूछताछ में सच सामने आया, मां को पहले झूठे केस में फंसाया गया था.

By Abhishek Singh | June 18, 2025 12:54 PM
an image

Unnao Child Murder Case: उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली अंतर्गत रम्माखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी पत्नी से झगड़े और अपमान का बदला लेने के लिए अपने ही दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी पिता ने पहले उन्हें कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर खेत में पिलाया और फिर खुद पर झूठा हमला दिखाकर पत्नी और साली को फंसाने की साजिश रची.

जहर देकर की बच्चों की हत्या, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने आरोपी रोहित रैदास के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद कबूल किया कि उसने बच्चों को कीटनाशक मिलाकर कोल्डड्रिंक पिलाई थी. इस वारदात को अंजाम देने से पहले उसने चार किलो चावल बेचकर 125 रुपये जुटाए थे, जिससे वह जहर और कोल्डड्रिंक खरीद कर लाया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि, दादा ने किया अंतिम संस्कार

बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ तौर पर जहर मिलने की पुष्टि हुई है. इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है. चूंकि मां वन स्टॉप सेंटर में और पिता पुलिस हिरासत में हैं, ऐसे में अंतिम संस्कार का जिम्मा बूढ़े दादा अमृतलाल ने कांपते हाथों से निभाया. गांव में मासूमों की मौत को लेकर गहरा शोक और गुस्सा है.

पत्नी और साली को फंसाने की थी सोची समझी साजिश

रोहित ने यह हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की थी. 12 जून को पत्नी नेहा और साली निकिता से झगड़े के बाद रोहित को अपनी बेइज्जती का एहसास हुआ. इसके बाद वह बदले की भावना से भर गया और बच्चों की हत्या की योजना बनाई. हत्या के बाद उसने पुलिस को बताया कि पत्नी ने बच्चों को खेत में जहर दे दिया. लेकिन जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ.

सर्विलांस और सीसीटीवी ने खोला राज, झूठी कहानी का पर्दाफाश

पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल की जांच की तो पाया कि पत्नी उस वक्त खेत में गई ही नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने जब रोहित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने स्वीकार किया कि वह खुद बच्चों को लेकर खेत गया और वहीं उन्हें जहर देकर मार डाला.

बूढ़े पिता की दर्दभरी दास्तान: ‘कभी समोसे खाकर बितानी पड़ती थी रातें’

पिता अमृतलाल ने रोते हुए बताया कि बेटे की जिद और बहू से आए दिन के झगड़ों ने उन्हें तोड़ दिया. बेटा नशे का आदी था और रोज शराब पीकर आता था. बहू अक्सर मायके चली जाती थी. ऐसे में उन्हें ही बच्चों की देखभाल और खाना बनाना पड़ता था. उन्होंने उम्मीद की थी कि पोता-पोती उनका सहारा बनेंगे, पर रोहित ने वह आस भी खत्म कर दी.

प्रेम विवाह से शुरू हुई थी रिश्तों की कड़वाहट

रोहित ने वर्ष 2021 में नेहा से प्रेम विवाह किया था. दोनों की शादी बिल्लेश्वर मंदिर में हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए—ढाई साल की बेटी सोनाक्षी और छह माह का बेटा रितिक. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही रिश्तों में कड़वाहट आने लगी. नेहा अक्सर मायके चली जाती थी और घर में कलह का माहौल बना रहता था.

हत्या के बाद गढ़ी झूठी कहानी, लेकिन पुलिस की जांच में आया सच सामने

हत्या के बाद रोहित ने झूठा आरोप लगाया कि नेहा और उसकी बहन निकिता बच्चों को देखने के बहाने खेत में आई थीं और वही जहर देकर भाग गईं. उसने कहानी गढ़ी कि वह मवेशियों को भगाने गया था और लौटकर देखा तो बच्चे छटपटा रहे थे. लेकिन पुलिस ने सख्ती से जांच की और सच्चाई उजागर कर दी.

मासूमों की हत्या से गांव में मातम, आरोपी पिता गिरफ्तार

यह हृदयविदारक घटना पूरे गांव को हिला कर रख गई है. गांव के लोग रोहित की क्रूरता से स्तब्ध हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है और न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मृत मासूमों के दादा-दादी की आंखें अब तक नम हैं और गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version