‘जब चाहूंगा अखिलेश यादव का पूरा परिवार NDA में शामिल हो जाएगा’ – BJP सांसद साक्षी महाराज का बड़ा दावा

UNNAO NEWS: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बड़ा राजनीतिक दावा करते हुए कहा है कि "जब चाहूंगा, अखिलेश यादव का पूरा परिवार NDA में शामिल हो जाएगा." उन्होंने इशारा किया कि समाजवादी पार्टी के अंदर पारिवारिक और राजनीतिक मतभेद हैं, जिससे भविष्य में बड़ा राजनीतिक बदलाव संभव है. उनके अनुसार, अखिलेश को छोड़कर सपा का पूरा कुनबा भाजपा के संपर्क में है. इस बयान से यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है, हालांकि सपा की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

By Abhishek Singh | May 13, 2025 5:04 PM
an image

UNNAO NEWS:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि जब वह चाहेंगे, तब अखिलेश यादव का पूरा परिवार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो जाएगा. उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

साक्षी महाराज का बयान

मीडिया से बातचीत के दौरान साक्षी महाराज ने कहा, “जब चाहूंगा, अखिलेश यादव का पूरा परिवार NDA में शामिल हो जाएगा. अखिलेश को छोड़कर उनका पूरा कुनबा भाजपा के साथ आ सकता है. ये राजनीति है, यहां कुछ भी असंभव नहीं है.”

उन्होंने यह भी इशारा किया कि सपा के अंदरूनी मतभेद और पारिवारिक विवाद इस ओर संकेत कर रहे हैं कि भविष्य में बड़ी राजनीतिक फेरबदल हो सकती है. साक्षी महाराज ने दावा किया कि सपा की नींव अब कमजोर हो चुकी है और कई बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं.

राजनीतिक हलचल तेज

  • साक्षी महाराज के इस बयान के बाद राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह भाजपा की एक रणनीति हो सकती है जिससे विपक्षी दलों के भीतर भ्रम और असमंजस की स्थिति पैदा की जा सके. वहीं, सपा की ओर से इस बयान पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
  • गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा में कई स्तरों पर नेतृत्व को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. परिवार के कुछ सदस्य पहले भी भाजपा के समर्थन में बयान दे चुके हैं या अलग-अलग दलों से संपर्क में बताए गए हैं.

क्या हो सकता है समाजवादी पार्टी में बड़ा फेर बदल?


साक्षी महाराज के इस बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर सरगर्मी ला दी है. अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव या समाजवादी पार्टी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है ,फिलहाल अभी तक समाजवादी पार्टी का इस मुद्दे से जुड़ा कोई जवाबी प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना यह होगा कि क्या सच में सपा के कुछ बड़े चेहरे एनडीए का रुख करते हैं या नहीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version