UP ATS ने ISI एजेंट शहजाद को दबोचा, पाकिस्तान भेजता था खूफिया जानकारी

ISI Agent: शहजाद पर आरोप है कि वह सरकार और सेना की जानकारियों को ISI हैंडलर्स के जरिए पाकिस्तान पहुंचाता था. साथ ही हैंडलर्स की मदद से पूरे फैले ISI एजेंट को पैसे भिजवाने का भी काम करता था.

By Shashank Baranwal | May 19, 2025 10:28 AM
an image

ISI Agent: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई है. यूपी ATS ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद से शहजाद नाम के आरोपी को हिरासत में लिया है. शहजाद पर आरोप है कि यह बीते कई सालों से पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था. साथ ही यह देश की कई खूफिया जानकारी को पाकिस्तान भेजा करता था.

शहजाद के जरिए एजेंट तक पहुंचता था पैसा

यूपी ATS ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि कारोबार के चलते शहजाद का पाकिस्तान आना जाना लगा रहता था. वह पाकिस्तान से माल लाकर भारत में बेचता था. इसी दौरान उसका संपर्क ISI अधिकारियों से हुई, जिसके बाद वह एजेंट के तौर पर काम करने लगा. ISI द्वारा शहजाद के जरिए एजेंट को पैसे भिजवाती थी. इसी काम के बदले ISI उसे भी पैसे देती थी.

यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Case: मस्जिद में मंदिर की खोज पर लगेगी मुहर या लगेगा ब्रेक, हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

यह भी पढ़ें- Viral Video: राकेश टिकैत देशद्रोही… सिर काटने वाले को 5 लाख का इनाम, जानें पूरा माजरा

कई लोगों को ट्रेनिंग के लिए भेजा पाकिस्तान

शहजाद पर आरोप है कि वह सरकार और सेना की जानकारियों को ISI हैंडलर्स के जरिए पाकिस्तान पहुंचाता था. साथ ही हैंडलर्स की मदद से पूरे फैले ISI एजेंट को पैसे भिजवाने का भी काम करता था. इतना ही नहीं उसने राज्य के कई लोगों ISI की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी भेजता था और फिर भारत में जासूसी करवाता था.

जानें कौन है जासूस शहजाद

ISI के लिए जासूसी करने आरोप में गिरफ्तार हुआ शहजाद यूपी के रामपुर जिले का निवासी है. वह पाकिस्तान से अवैध रूप से कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामान भारत लाकर बेचता था. तस्करी के इस धंधे की आड़ में वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए भारत की जासूसी करता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस लखनऊ ने शहजाद के खिलाफ IPC की धारा 148 और 152 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें- LPG Gas Price Today: आपके जिले में LPG सिलेंडर का दाम क्या है? देखें 19 मई का नया रेट कार्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version