UP Crime : सुहेलदेव समाज पार्टी की नेता नंदिनी राजभर की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत
UP Crime : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नेता नंदिनी राजभर की हत्या कर दी गई है. जानें मामले का अपडेट
By Amitabh Kumar | March 11, 2024 8:05 AM
उत्तर प्रदेश से रविवार को क्राईम की एक बड़ी खबर सामने आई. यहां दिनदहाड़े सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा, SBSP) नेता की हत्या के बाद सनसनी मच गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के डीघा बायपास का बताया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
शरीर पर किसी धारदार हथियार से किया गया हमला
रिपोर्ट के अनुसार, संत कबीर नगर में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी महिला मंच की महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या कर दी. पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, उसके शरीर पर किसी धारदार हथियार से कई जख्म मिले है. 30 वर्ष की नंदिनी दीघा मोहल्ले के रहने वाले अच्छे लाल की पत्नी थी. घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी. उसकी सास खेत में काम करने गई थी, वह जब शाम करीब साढ़े पांच बजे लौटीं तो उन्होंने नंदिनी को मृत पाया.
नंदिनी के ससुर रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए थे
अबतक की जांच से जो बात सामने आई है उसके अनुसार, नंदिनी की गर्दन और जबड़े पर गंभीर चोटें आई थीं, जो संभवतः किसी धारदार हथियार से की गई थीं. पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि हत्या का कारण भूमि विवाद हो सकता है. नंदिनी के ससुर 29 फरवरी को रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए थे.
मामले की गहन जांच की जाएगी
संत कबीर नगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद गहन जांच की जाएगी. अपराधी को जल्द पुलिस गिराफ्तार कर लेगी. खबरों की मानें तो नंदनी राजभर पिछले कई सालों से सुहेलदेव समाज पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही थी. घरवालों ने बताया है कि कुछ दिनों से नंदिनी को धमकी मिली रही थी जिससे वह टेंशन में थी.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.