शाम 5 बजे के बाद कौन बनेगा यूपी का अगला DGP? प्रशांत कुमार के कार्यकाल का आज आखिरी दिन

UP DGP: राज्य सरकार द्वारा प्रशांत कुमार को उनके पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था को लेकर अनुभव के चलते सेवा विस्तार देने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, इस संबंध में अंतिम फैसला आज शाम तक लिया जाएगा.

By Shashank Baranwal | May 31, 2025 11:52 AM
feature

UP DGP: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार का कार्यकाल आज, शनिवार 31 मई को समाप्त हो रहा है. वे शाम 5 बजे तक अपने पद पर रहेंगे. उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है, वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि उन्हें सेवा विस्तार दिया जा सकता है.

सेवा पर विस्तार देने पर किया जा रहा विचार

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा प्रशांत कुमार को उनके पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था को लेकर अनुभव के चलते सेवा विस्तार देने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, इस संबंध में अंतिम फैसला आज शाम तक लिया जाएगा. अगर सेवा विस्तार नहीं होता, तो आज ही नए डीजीपी के नाम की घोषणा की जाएगी.

नए डीजीपी के लिए इन नामों पर चर्चा तेज

नए डीजीपी के पद के लिए जिन अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं, उनमें डायरेक्टर एसपीजी आलोक शर्मा, डीजी बीएसएफ दलजीत चौधरी और डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण प्रमुख हैं. लेकिन अंतिम निर्णय राज्य सरकार के स्तर पर ही लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- BJP नेत्री के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल, अलग-अलग होटलों में बनाई Video

यह भी पढ़ें- मोहब्बत की निशानी ‘ताज महल’ की सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता, एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात

चयन प्रक्रिया नहीं की गई गठित

हाल ही में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने डीजीपी की नियुक्ति के लिए नई चयन प्रक्रिया को मंजूरी दी थी. इस नियम के अनुसार, नए डीजीपी के लिए नामों का चयन एक 5 सदस्यीय चयन समिति करेगी, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज करेंगे. समिति में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC), प्रमुख सचिव (गृह) और एक पूर्व डीजीपी शामिल होंगे. हालांकि, सरकार ने अब तक यह चयन समिति गठित नहीं की है और न ही केंद्र को किसी पैनल के नाम भेजे गए हैं. सूत्रों के अनुसार, इस प्रक्रिया पर फैसला आज ही लिया जा सकता है.

मई, 2020 में हुई थी नियुक्ति

प्रशांत कुमार को मई 2020 में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया था. बाद में उन्हें स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और फिर डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया. बीते पांच वर्षों में उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को संभालते हुए कई अहम मामलों में प्रशासनिक सक्रियता दिखाई है. यही कारण है कि उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें सेवा विस्तार देने की संभावना भी बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 2 IAS समेत 8 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version