MVVNL ने कारण बताओ नोटिस जारी
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी के आदेश से राजधानी लखनऊ समेत कुल 19 जिलों के कर्मचारियों का अप्रैल महीने का वेतन रुक गया है. हालांकि, कुछ नियमित इंजीनियरों और कर्मचारियों के खाते में वेतन ट्रांसफर कर दिया गया है. लेकिन कर्मचारी वेतन का उपयोग न कर पाए इसके लिए कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा, फेशियल अटेंडेंस का रजिस्ट्रेशन न कराने वाले नियमित कर्मचारियों को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दी गई है. वहीं इस मामले में एक अधिकारी ने बताया है कि लगभग 1800 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगी है. हालांकि, संविदाकर्मियों का वेतन दे दिया गया है. लेकिन संविदाकर्मियों को हिदायत दी गई है कि मई तक रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो उन्हें जून में वेतन नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी, तपती गर्मी से मिलेगी राहत
MVVNL में ये जिले शामिल
फेशियल अटेंडेंस का रजिस्ट्रेशन जिन कर्मचारियों ने नहीं कराया उनमें जूनियर इंजीनियर और उपकेंद्रों में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की संख्या अधिक है. वेतन रोकने की जो कार्यवाही एमडी द्वारा की गई है, उसमें लखनऊ के जूनियर इंजीनियरों की संख्या सबसे ज्यादा है. निगम के इस आदेश पर नियमित कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया है. आपको बता दें, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में राजधानी लखनऊ के साथ उन्नाव ,हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, बरेली, अंबेडकरनगर, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं.