इस विभाग में 19 जिलों के कर्मचारियों का वेतन रुका, कारण बताओ नोटिस जारी

UP Electricity Worker: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी के आदेश से राजधानी लखनऊ समेत कुल 19 जिलों के कर्मचारियों का अप्रैल महीने का वेतन रुक गया है.

By Shashank Baranwal | May 3, 2025 8:49 AM
an image

UP Electricity Worker: जिन कर्मचारियों ने 30 अप्रैल तक फेशियल अटेंडेंस का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, उनका वेतन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की तरफ से रोक दिया गया है. विद्युत वितरण निगम (MVVNL) द्वारा की गई इस कार्यवाही में करीब 1800 इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हैं, जो कि नियमित कर्मचारी हैं. ऐसा आदेश निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने 1 मई को जारी किया है. लेकिन रिजस्ट्रेशन न कराए जाने वाले नियमित और संविदाकर्मियों की कुल संख्या करीबन 10 हजार है.

MVVNL ने कारण बताओ नोटिस जारी

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी के आदेश से राजधानी लखनऊ समेत कुल 19 जिलों के कर्मचारियों का अप्रैल महीने का वेतन रुक गया है. हालांकि, कुछ नियमित इंजीनियरों और कर्मचारियों के खाते में वेतन ट्रांसफर कर दिया गया है. लेकिन कर्मचारी वेतन का उपयोग न कर पाए इसके लिए कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा, फेशियल अटेंडेंस का रजिस्ट्रेशन न कराने वाले नियमित कर्मचारियों को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दी गई है. वहीं इस मामले में एक अधिकारी ने बताया है कि लगभग 1800 कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगी है. हालांकि, संविदाकर्मियों का वेतन दे दिया गया है. लेकिन संविदाकर्मियों को हिदायत दी गई है कि मई तक रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो उन्हें जून में वेतन नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

MVVNL में ये जिले शामिल

फेशियल अटेंडेंस का रजिस्ट्रेशन जिन कर्मचारियों ने नहीं कराया उनमें जूनियर इंजीनियर और उपकेंद्रों में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की संख्या अधिक है. वेतन रोकने की जो कार्यवाही एमडी द्वारा की गई है, उसमें लखनऊ के जूनियर इंजीनियरों की संख्या सबसे ज्यादा है. निगम के इस आदेश पर नियमित कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया है. आपको बता दें, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में राजधानी लखनऊ के साथ उन्नाव ,हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, बरेली, अंबेडकरनगर, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version