स्मार्टफोन की जगह टैबलेट देगी सरकार
जनवरी 2025 में सरकार ने 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने का फैसला लिया था, जिसके लिए 2,493 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया था. लेकिन अब यह निर्णय रद्द कर, उसी संख्या में 25 लाख टैबलेट खरीदे जाएंगे और वितरित किए जाएंगे.
स्मार्टफोन से ज्यादा उपयोगी होगी टैबलेट
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि टैबलेट का वितरण स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत किया जाएगा. इसके तहत स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास और पैरामेडिकल जैसे कोर्स कर रहे युवाओं को टैबलेट मुफ्त दिए जाएंगे.
मल्टीटास्किंग के लिए उपयोगी
उन्होंने कहा कि टैबलेट की बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी और मल्टीटास्किंग क्षमता इसे शैक्षिक उद्देश्यों के लिए अधिक उपयुक्त बनाती है. वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और गूगल डॉक जैसे ऐप्स का उपयोग टैबलेट पर ज्यादा प्रभावी ढंग से किया जा सकता है.
डिजिटल शिक्षा की दिशा में सार्थक कदम
कोविड-19 महामारी के बाद ऑनलाइन शिक्षा और डिजिटल लर्निंग की जरूरतों में तेजी आई है. ऐसे में सरकार का यह कदम युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.
अब तक 60 लाख युवाओं को मिल चुका लाभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2021 में फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना शुरू की थी. इसका मकसद ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल और डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है. अब तक इस योजना के तहत करीब 60 लाख युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन बांटे जा चुके हैं और सरकार का लक्ष्य एक करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचने का है.