उन्नाव में हैवानियत: चचेरे भाई ने की मासूम से दरिंदगी, फिर हत्या कर शव बहाया नहर में

UP Girl Murder Latest News: उन्नाव के औरास क्षेत्र में छह साल की बच्ची घर से बाबा को पानी देने निकली थी, लेकिन लापता हो गई. अगली दोपहर उसका शव नहर में अर्द्धनग्न हालत में मिला. जांच में चचेरा भाई आरोपी निकला. दुष्कर्म और हत्या के बाद शव फेंका गया. आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार.

By Abhishek Singh | June 28, 2025 2:01 PM
an image

UP Girl Murder Latest News: उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब छह साल की मासूम बच्ची गुरुवार रात अचानक लापता हो गई. वह रात करीब आठ बजे अपने अहाते में सो रहे बाबा को पानी देने गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने पहले तो सोचा कि वह बाबा के पास ही सो गई होगी, लेकिन जब वहां भी नहीं मिली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों और परिजनों ने रातभर गांव के चारों ओर तालाबों, नालों और झाड़ियों में तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला.

अर्द्धनग्न हालत में मिला शव, गांव में तनाव

शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे गांव से 600 मीटर दूर नहर की पुलिया के पास बच्ची का शव अर्द्धनग्न हालत में मिला. उसके शरीर पर सिर्फ सफेद रंग की बनियान थी, बाकी कपड़े नदारद थे. ग्रामीणों का आक्रोश इस भयावह दृश्य को देखकर और भड़क गया. शव के होंठ और गाल पर चोट के निशान थे, जिससे आशंका और भी गहरा गई कि बच्ची के साथ दरिंदगी हुई है. शव को नहर की झाड़ियों में फंसा हुआ देखा गया, जो पानी छोड़े जाने के बाद पुलिया से बहकर आया था.

शव देख बेसुध हुई दादी, फूट-फूटकर रोया पिता

पुलिस ने शव को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया और पहचान के लिए बच्ची के परिजनों को बुलाया. पहले दादी को शव दिखाया गया, जो मासूम की हालत देख बेसुध होकर गिर पड़ीं. जैसे-तैसे उन्हें संभाला गया. इसके बाद जब पिता को शव दिखाया गया तो वह बेटी से लिपटकर चीख पड़ा. माहौल बेहद गमगीन और तनावपूर्ण हो गया.

संदिग्ध युवक करता था वीडियो दिखाने की कोशिश

पुलिस ने जांच तेज करते हुए आसपास के बागों में काम कर रहे आठ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया. इनमें से एक युवक जो मृतका के गांव का ही है, उस पर शक गहराया. चर्चा है कि वह बच्ची को अक्सर मोबाइल पर वीडियो दिखाया करता था और वह बच्ची के गायब होने के समय भी बाग में ही मौजूद था. पुलिस ने उसके साथ-साथ अन्य संदिग्धों से भी गहन पूछताछ शुरू कर दी.

उसी नहर में पहले की गई थी तलाश, फिर कैसे पहुंचा शव?

गौरतलब है कि गुरुवार रात परिजनों ने उसी नहर में तलाश की थी, लेकिन तब कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों का कहना है कि माइनर सूखी हुई थी और वहां कोई शव मौजूद नहीं था. जबकि शुक्रवार को पानी छोड़े जाने के बाद शव बहता हुआ पुलिया तक पहुंचा और झाड़ियों में फंस गया. इस घटनाक्रम से यह साफ है कि शव को पहले कहीं छिपाया गया था और बाद में पानी में फेंका गया.

आरोपी निकला बच्ची का चचेरा भाई, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

शुक्रवार शाम को पुलिस ने जब जांच को और तेज किया तो बच्ची के बाबा ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनका एक पौत्र (मृतका का चचेरा भाई) घटना के बाद से लापता है. शक की सुई उसी पर आ टिकी. पुलिस ने जब आरोपी के बड़े भाई को हिरासत में लिया तो उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई को बच्ची के साथ देखा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की और शुक्रवार रात करीब नौ बजे मैनीभावा खेड़ा गांव के पास मुठभेड़ में उसे पकड़ लिया. पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह घायल हो गया.

नशे की हालत में किया दुष्कर्म, फिर गला दबाकर मार डाला

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने जो कबूलनामा किया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था. उसने बताया कि वह नशे में था और उसी दौरान बच्ची को बाग में देखकर उसे दबोच लिया. दुष्कर्म के बाद बच्ची खून से लथपथ और बेहोश हो गई, जिससे वह घबरा गया. जेल जाने के डर से उसने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को पुलिया के पास नहर में फेंक दिया.

सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने कपड़े धोए, बच्ची के कपड़े नहर में फेंके

पुलिस के अनुसार आरोपी के कपड़ों पर खून लगा हुआ था. उसने अपने कपड़े धो दिए और बच्ची के कपड़े भी नहर में फेंक दिए. इस कारण पुलिस ने माइनर में पानी बंद करवाकर कपड़ों की तलाश शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी सबूत जुटाने में लगे हैं.

मासूम की हत्या से गांव में मातम, ग्रामीणों की एक ही मांग- फांसी दो

छह साल की मासूम बच्ची के साथ इस हैवानियत की घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई और ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके. ग्रामीणों ने साफ कहा है कि आरोपी को फांसी दी जाए और बच्ची की आत्मा को न्याय मिले.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version