14 IPS का हुआ तबादला, 7 जिलों के बदले कप्तान, वाराणसी IG को सौंपी गृह सचिव की जिम्मेदारी
UP IPS Transfer: योगी सरकार ने देर रात सोमवार को 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. वहीं 7 जिलों के कप्तान को भी बदल दिया गया है, जिनमें मुजफ्फरनगर, कौशांबी, गोरखपुर, इटावा, संतकबीरनगर, अयोध्या और फतेहपुर जिले शामिल हैं.
By Shashank Baranwal | May 6, 2025 8:08 AM
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों का सिलसिला जारी है. योगी सरकार ने देर रात सोमवार को 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. वहीं 7 जिलों के कप्तान को भी बदल दिया गया है, जिनमें मुजफ्फरनगर, कौशांबी, गोरखपुर, इटावा, संतकबीरनगर, अयोध्या और फतेहपुर जिले शामिल हैं. इसके अलावा, वाराणसी के IG मोहित गुप्ता का तबादला कर गृह सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी जगह पर महाकुंभ के DIG वैभव कृष्णा को वाराणसी का DIG नियुक्त किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
सरकार के आदेश पर IPS अधिकारी अजय कुमार साहनी को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर से बदलकर पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली की तैनाती दी गई है. इसी क्रम में अभिषेक सिंह को सहारनपुर का पुलिस उप महानिरीक्षक, IPS राज करन नैय्यर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर की तैनाती दी गई है. IPS डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, IPS संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, IPS अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
IPS बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , IPS राजेश कुमार-।। को कौशाम्बी का पुलिस अधीक्षक, IPS धवल जायसवाल को कमिश्नरेट गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि IPS सत्यजीत गुप्ता को कमिश्नरेट कानपुर में पुलिस उपायुक्त, IPS संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा, IPS लक्ष्मी निवास मिश्र को गोरखपुर पुलिस अधीक्षक रेलवे की तैनाती दी गई है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.