प्रयागराज से लखनऊ तक बदली तस्वीर, 11 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

UP IPS Transfer: सरकार रविवार को 11 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. IPS अतुल अग्रवाल की ट्रांसफर के आदेश को निरस्त कर सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है.

By Shashank Baranwal | May 11, 2025 5:40 PM
an image

UP IPS Transfer: योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का आदेश दे दिया है. रविवार को 11 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. IPS अतुल अग्रवाल की ट्रांसफर के आदेश को निरस्त कर सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. उनकी पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ की तैनाती की गई है.

IPS आशुतोष कुमार को यहां मिली जिम्मेदारी

IPS अधिकारी तरुण गाबा को पुलिस आयुक्त, प्रयागराज के पद से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ के पद पर नियुक्ति दी गई है. IPS आशुतोष कुमार को अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर कमिश्नरेट, IPS जोगेंद्र कुमार को पुलिस आयुक्त, प्रयागराज, IPS हरीश चंद्र को पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर और IPS संजीव त्यागी को पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन्हें मिली आगरा कमिश्नरेट की जिम्मेदारी

IPS प्रदीप गुप्ता को लखनऊ के पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार पर तैनाती दी गई है, जबकि IPS हेमंत कुटियाल को पुलिस उप महानिरीक्षक एसएसएफ, लखनऊ, IPS  राम बदलन हिंस को अपर पुलिस आयुक्त आगरा कमिश्नरेट, IPS रमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और IPS अमित कुमार-II को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.

ये है लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version