मेट्रो नेटवर्क के मामले में यूपी सबसे आगे, इतने शहरों में मिल रही सेवा, 8 जिलों में प्रस्तावित

UP Metro Train: उत्तर प्रदेश ने मेट्रो रेल नेटवर्क में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यूपी देश का पहला राज्य बन चुका है, जहां 6 प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई जा रही है.

By Shashank Baranwal | May 5, 2025 9:41 AM
feature

UP Metro Train: मेट्रो रेल नेटवर्क के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यूपी आज देश का पहला राज्य बन चुका है, जहां 6 प्रमुख शहरों में मेट्रो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों के नाम शामिल हैं. यह मेट्रो सेवा न केवल शहरों की यातायात समस्या को हल करने में मदद कर रही है, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी बेहद लाभकारी साबित हो रही है.

UPMRC करता है संचालन

यूपी में मेट्रो रेल का संचालन उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) द्वारा किया जाता है. लेकिन UPMRC सिर्फ तीन शहरों में मेट्रो का संचालन करती है, जिसमें राजधानी लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो सेवा का नाम शामिल हैं. UPMRC का मुख्यालय लखनऊ के गोमतीनगर में विपिन खंड में स्थित है. इसके अलावा, नोएडा मेट्रो भले ही यूपी में स्थित है, लेकिन इसका संचालन UPMRC की तरफ से नहीं किया जाता है. इसे नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) द्वारा किया जाता है. लखनऊ में 22.87 किमी, कानपुर में 8.72 और आगरा में 5.62 किलोमीटर मेट्रो का संचालन हो रहा है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का संकल्प, अब हर गरीब के पास होगी दुधारू गाय

यह भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में तबादलों की बयार, 6 आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

इन शहरों में मेट्रो सेवा प्रस्तावित

उत्तर प्रदेश के 6 शहरों में वर्तमान मेट्रो सेवा तो संचालित ही हो रही है. इसके अलावा, 8 शहरों में प्रस्तावित भी है, जिसमें मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और अयोध्या के नाम शामिल हैं. इन शहरों में से सिर्फ मेरठ में ही मेट्रो के लिए कार्य चल रहा है, जो कि शहर के 15 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेगा. बाकी शहरों के लिए अभी सिर्फ प्रस्ताव पारित किया गया है.

यह भी पढ़ें- PDA एकजुट, जाति जनगणना में नहीं होने देंगे धोखा; अखिलेश यादव का बयान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version