शाहजहांपुर: शादी में डीजे पर नाचा जीजा का कातिल, खून से सनी पैंट ने खोल दी वारदात की पोल

UP MURDER: शाहजहांपुर के जेवा मुकंदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान दो फुफेरे सालों ने जीजा अमित की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद दोनों डीजे पर डांस करते रहे. खून के धब्बों ने राज खोला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

By Abhishek Singh | May 25, 2025 3:47 PM
an image

UP MURDER: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के जेवा मुकंदपुर गांव में शुक्रवार रात एक शादी समारोह के दौरान ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने सभी को हिला कर रख दिया. लखीमपुर खीरी के रहने वाले अमित (30) की उसके ही दो फुफेरे सालों ने साजिश रचकर हत्या कर दी.

अमित को बुलाया बाहर, कनपटी पर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, अमित अपने चाचा सरोज के साथ जेवा मुकंदपुर गांव स्थित ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी उसके चचिया ससुर उमेश की बेटी की थी. रात करीब 8:45 बजे फुफेरे साले अभिषेक और अमन ने उसे किसी बहाने से बाहर बुलाया और चकरोड पर ले जाकर कनपटी पर गोली मार दी.

हत्या के बाद डीजे पर डांस, कपड़ों पर खून देख खुला राज

हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वापस शादी समारोह में लौट आए और डीजे पर ऐसे डांस करने लगे जैसे कुछ हुआ ही न हो. लेकिन उनके पैरों में लगी मिट्टी और कपड़ों पर पड़े खून के धब्बों ने संदेह खड़ा कर दिया. जब अमित के गायब होने की बात फैली और उसका शव मिला, तो दोनों को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

महिला से संबंध या पैसों का लेन-देन: हत्या की दो संभावित वजहें

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या के पीछे किसी महिला से अवैध संबंधों का मामला हो सकता है. वहीं, परिजन पैसों के लेन-देन की बात भी सामने ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने 50 हजार रुपये लिए थे, लेकिन किसने और क्यों, इस पर परिजन चुप्पी साधे हुए हैं.

तीसरा साथी ‘माइकल’ भी शक के घेरे में, तमंचा उपलब्ध कराने का आरोप

पुलिस को शक है कि माइकल नामक युवक ने इस हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई है. बताया जा रहा है कि एक बाइक से अभिषेक और अमन आए थे, जबकि दूसरी बाइक पर माइकल था. वारदात के बाद वह शादी समारोह में नहीं लौटा. पुलिस मान रही है कि वही हथियार उपलब्ध कराने वाला हो सकता है.

बेटे को भी बनाना चाहते थे शिकार, समय रहते बचा

अमित के बेटे केशव ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी उसके पास आए और बोले, “चलो तुम्हारे पापा ने बुलाया है.” परिजनों को शक हुआ और उन्होंने केशव को उनके साथ जाने नहीं दिया, जिससे एक और अनहोनी टल गई.

जेवरात और नकदी भी गायब, लूट की आशंका

परिजनों ने बताया कि अमित के पास मौजूद करीब 24,500 रुपये नकद और मोबाइल फोन गायब हैं. इसके अलावा वह सोने की चेन और अंगूठी भी पहने था, जो नहीं मिली. पुलिस लूट की आशंका को भी जांच में शामिल कर रही है.

पत्नी की डिलीवरी में हो चुकी है मौत, नहीं की थी दूसरी शादी

अमित की पत्नी सोनी की चार साल पहले डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी. वह अकेले ही अपने बेटे केशव की परवरिश कर रहा था और दूसरी शादी नहीं की थी. परिवार के मुताबिक, अमित ही घर का इकलौता सहारा था.

एसपी बोले: जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा

मौके पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना की जानकारी ली और थाने पहुंचकर आरोपियों से गहन पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही हत्याकांड का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version