UP News: भारत को अगर जातियों का देश कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. यहां हजारों की संख्या में जातियां पाई जाती हैं, जिनकी रीति-रिवाज एक-दूसरे बिल्कुल अलग हैं. कई ऐसी जातियां भी हैं, जिनका नाम सुनने में बहुत अटपटा लगता है. वहीं, कुछ ऐसी भी जातियां हैं, जिन्हें सुनने पर आदमी कहेगा कि क्या इस तरह की भी जातियां भी होती हैं. ज्यादातर लोग अपने नाम के पीछे जाति को ही उपनाम बनाते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है कि यूपी में एक ऐसा गांव है, जहां के लोग अपने नाम के पीछे का उपमान पशु-पक्षियों के नाम पर लगाते हैं. आपको पढ़कर हैरानी जरूर होगी, लेकिन सच है कि आज भी इस गांव में कई ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनके नाम के पीछे तोता, गिलहरी, बकरी आदि पशु-पक्षियों का नाम लगा रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें