विकास परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सीएम योगी ने बारिश से पहले अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
UP News: सीएम योगी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के सभा कक्ष में विभिन्न विकास कार्यों और कानून व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की.
By Shashank Baranwal | May 12, 2025 9:52 AM
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने बारिश से पहले सभी प्रमुख सरकारी निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं का ज्यादा से ज्यादा काम पूरा करने की बात कही है. दरअसल, सीएम योगी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के सभा कक्ष में विभिन्न विकास कार्यों और कानून व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की.
विकास परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सीएम योगी ने सभी विकास परियोजनाओं को तयशुदा समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. इस दौरान किसी भी तरह की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह व्यावहारिक है कि बरसात के दिनों में खुले में होने वाले निर्माण कार्य प्रभावित होंगे. ऐसे में विकास परियोजनाओं से संबंधित सभी काम बारिश से पहले पूरे कर लिए जाएं. अधिकारियों को निर्देश दिया कि जून महीने के दूसरे पखवाड़े से शुरू होने की उम्मीद है. इसलिए बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या न हो इस बात का खास ख्याल रखें.
समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा काम हुआ है. ऐसे में इसे और उत्कृष्ट बनाने की जरूरत है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि समय रहते नालों की सफाई का भी काम पूरा हो जाए. साथ ही जलभराव की समस्या को देखते हुए गोड़ धोइया नाला परियोजना के काम को जल्दी से पूरा करने की कोशिश की जाए.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.