UP News: गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा कार्यक्रम, सीएम योगी ने सौरभ गर्ग को किया सम्मानित

UP News: सीएम योगी ने सोमवार को CMS गोमतीनगर विस्तार में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0 के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए POCT GROUP के चेयरमैन सौरभ गर्ग सम्मानित किया गया.

By Pritish Sahay | May 1, 2025 7:45 PM
feature

UP News:  सीएम योगी ने सोमवार को CMS गोमतीनगर विस्तार में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0 के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि और आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ भगवान धनवंतरी, भारत माता, गुरु गोरखनाथ और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया.

इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई विभूतियों को सम्मानित किया गया. इसी कड़ी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए POCT GROUP के चेयरमैन सौरभ गर्ग भी सम्मानित हुए. POCT ग्रुप उत्तर प्रदेश की डायग्नोस्टिक सेक्टर और स्वास्थ्य के सेक्टर मैं अभूतपूर्व काम करती है जिससे आम जनमानस तक स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाएं मिल पाए.

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र नहीं बना रहे, वह तो पहले से है. हमारी कोशिश आचरण, स्वभाव, विचार, संस्कार से हिंदू बनाने की है. संघ के लोग आपदा के वक्त सबसे आगे रहते हैं. केवल पैसे कमाने वाले चिकित्सक न बनें. होसबाले ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में जाकर जिन चिकित्सकों सेवा कार्य किया है उनके प्रति समाज को कृतज्ञ रहना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version