चार साल पुराना प्यार बना जीवन साथी
मंझनपुर निवासी साजन कुमार पिकअप चालक हैं. लगभग चार साल पहले प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर कस्बे में माल उतारने के दौरान उनकी मुलाकात जरीना नाम की मुस्लिम युवती से हुई थी. दोस्ती का यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया, लेकिन दोनों के बीच मजहब की दीवार आ गई.
यह भी पढ़ें- बंगाल से बांग्लादेश, फिर चीन… इंटरनेशनल टर्टल तस्करी का पर्दाफाश, STF के हत्थे चढ़ा तस्कर
यह भी पढ़ें- डांस फ्लोर बना शूटिंग रेंज! युवक की खुलेआम फायरिंग से दहशत, बार बालाएं सहमीं, देखें वीडियो
धर्म परिवर्तन के साथ बदला नाम
साजन के प्रेम को पाने के लिए जरीना ने धर्म परिवर्तन के साथ नाम में भी बदल लिया. अब जरीना का नया नाम रीना है. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी वेद प्रकाश सत्यार्थी से संपर्क कर सहमति जताई. इसके बाद मंझनपुर के दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की.
हिंदू संगठनों की मौजूदगी में हुआ विवाह
शादी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. युवती ने कहा कि यह दिन उसके जीवन का सबसे खास दिन है, क्योंकि उसने अपने प्यार के साथ-साथ अपने विश्वास को भी अपनाया. हिंदू संगठन इसे ‘घर वापसी’ बताते हुए युवती का स्वागत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- श्रद्धालु की सांसें अटकीं, बंदर ले भागा हीरे से भरा बैग, 8 घंटे बाद पुलिस ने किया बरामद