पाकिस्तानी के पास मिले आधार से लेकर आयुष्मान कार्ड, घुसपैठिया समेत 3 लोग गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में अवैध रूप से रह रहे होने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी के पास आधार, पैन, वोटर ID और आयुष्मान कार्ड भी मिले. साथ में दो सहयोगी भी गिरफ्तार हुए हैं.

By Shashank Baranwal | June 12, 2025 8:07 AM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी सिराजुल हक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिक की पहचान बनाकर गगलवा चैन पट्टी गांव में छिपकर रहने का आरोप है.

2 और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, सिराजुल हक ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और आयुष्मान कार्ड बनवाकर अपनी पहचान छिपाई थी. मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों चांद अख्तर और शब्बीर आजम को भी गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में सिराजुल की मदद कर रहे थे. वहीं, एक अन्य आरोपी शेख सूबेदार की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे CM पद के उम्मीदवार, ‘लोक मोर्चा’ के मंच से भरेंगे चुनावी बिगुल!

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा ऐलान: मेधावी छात्रों को मिलेगा नकद इनाम, टैबलेट और सम्मान

पुलिस प्रशासन की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि आरोपी भारत में कब से रह रहा था और इस दौरान किन-किन गतिविधियों में शामिल रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें- आपत्तिजनक वीडियो पर बीजेपी गोंडा जिलाध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version