UP News: गोवा-मालदीव्स छोड़िए, यूपी में ही मिल जाएगा बीच वाला मजा
UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मौजूद चूका बीच तेजी से पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. झील, रेत और जंगलों से घिरा यह बीच लोगों को गोवा और मालदीव्स जैसा अनुभव देता है. कपल्स और दोस्तों के लिए यह बेहतरीन घूमने की जगह है.
By Shashank Baranwal | July 5, 2025 12:34 PM
UP News: अक्सर लोग दोस्तों या पार्टनर के साथ गोवा और मालदीव्स जैसे बीच डेस्टिनेशन पर जाने की सोचते हैं, लेकिन इन जगहों पर जाने में न केवल भारी खर्च होता है बल्कि सफर में भी काफी समय लगता है. समय तो जैसे तैसे मैनेज भी हो जाता है, लेकिन लेकिन बजट आड़े आ जाता है, जिसकी वजह से प्लान बनते-बनते रह जाता है. ऐसे में आपके लिए प्रदेश के अंदर ही एक बेहतरीन ऑप्शन मौजूद है. यहां आपको बिल्कुल गोवा और मालदीव्स जैसा नजारा देखने को तो मिलेगा ही. साथ ही आपकी जेब पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा और आप कम समय में वहां पहुंच भी सकते हैं. तो आइए जानते हैं यूपी में बीच कहां मौजूद हैं.
यहां मौजूद है गोवा जैसा बीच
गोवा और मालदीव्स जैसा नजारा आपको यूपी के पीलीभीत जिले में भी मिल जाएगा. दरअसल, यह बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व में है, जिसे चूका बीच के नाम से जाना जाता है. यहां की खूबसूरती देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां आने के लिए सबसे पहले आपको पीलीभीत जिले आना पड़ेगा. आप रेलवे या बस किसी भी चीज का सहारा ले सकते हैं. पीलीभीत से टाइगर रिजर्व की दूरी 65 किलोमीटर की है.
जंगलों से घिरा है चारो तरफ
पीलीभीत में मौजूद चूका बीच इन दिनों पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नेपाल से आने वाली शारदा नहर इस 17 किमी लंबी और 2.5 किमी चौड़ी झील में आकर मिलती है. झील के किनारे फैली रेत गोवा जैसा एहसास कराती है. इसके अलावा, चूका बीच चारों तरफ जंगल से घिरा है, जो कि सफर को यादगार बना देता है.
कपल्स के बीच हो रही है पॉपुलर
सैलानियों के लिए यहां लकड़ी के घर और वाटर हाउस बनाए गए हैं. साथ ही यहां जंगल सफारी भी मौजूद है. यह चूका बीच युवाओं और कपल्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है. खासतौर पर हनीमून या दोस्तों संग छुट्टियां बिताने के लिए ये लोकेशन शानदार ऑप्शन बनता जा रहा है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.