10 हजार रुपए का था इनामी
गौरतलब है कि इस मामले में यूपी STF ने साल 2024 में शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में शामिल अजय फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (NBW) जारी हुआ था. इसके बाद धारा 82 और 83 के तहत कार्रवाई की गई, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देता रहा. उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव से पहले OBC आयोग को मिली मंजूरी, अब नहीं होगी आरक्षण में गड़बड़ी
पुलिस टीम ने दबोचा
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ पप्पन जिला शामली के गांव भाभीसा का निवासी है. शनिवार को शाहपुर पुलिस को सूचना मिली कि वह कुटबा गांव के पास देखा गया है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया.
पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
इस मामले में एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. एनबीडब्ल्यू जारी होने और इनाम घोषित होने के बाद भी वह छिपता फिर रहा था. अब उसकी गिरफ्तारी से मामले की जांच में और तेजी आएगी। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है, जिसकी जानकारी जांच में शामिल की जा रही है.