UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मुरादाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुरादाबाद के कई इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान
मुरादाबाद शहर की भोलानाथ कॉलोनी में जलभराव की गंभीर स्थिति देखी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का पानी उनके घरों और गलियों में भर गया है, जिससे जीवन-यापन मुश्किल हो गया है. इस पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ने सफाई दी कि बरसात से पहले नगर के सभी नालों की सफाई कराई गई थी. शहर के लगभग 90% हिस्सों में जलभराव नहीं है. भोलानाथ कॉलोनी एक गड्ढे में बसी अनधिकृत बस्ती है. वहां पंप लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है और जल निकासी के लिए स्थायी समाधान भी तलाशे जा रहे हैं.
#WATCH मुरादाबाद: अपर नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद अजीत कुमार ने कहा, "नगर निगम द्वारा बरसात से पहले नगर के सभी नालों को साफ करा दिया था। शहर के 90% इलाकों में जलभराव की स्थिति नहीं है। भोलानाथ कॉलोनी गड्ढे में बसी हुई अनधिकृत कॉलोनी है। उसमें जल निकासी के लिए नाले बनाने का… https://t.co/TXQ2SWTbOT pic.twitter.com/evPU1HZyNT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
वाराणसी में गंगा उफान पर, घाट हुए जलमग्न
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे कई घाट जलमग्न हो गए हैं. घाटों पर पानी चढ़ने से श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नदियों के पास न जाने की अपील की है.
#WATCH | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वाराणसी के घाट जलमग्न हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
(वीडियो मणिकर्णिका घाट से है।) pic.twitter.com/PFt1QheZMc
अलीगढ़ की सड़कें बनीं तालाब
अलीगढ़ शहर में भी भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. हालांकि, बारिश से प्रभावित इलाकों में जल निकासी के लिए प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए जा रहे हैं.
#WATCH अलीगढ़(उत्तर प्रदेश): अलीगढ़ शहर में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/k5HhfkTd5T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2025
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत