यूपी सरकार की जलक्रांति, 50 नदियों का किया हुई पुनरुद्धार, किसानों को मिलेंगे ये फायदा

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने नमामि गंगे और मनरेगा योजनाओं के तहत 50 नदियों और 3388 तालाबों का पुनरुद्धार किया है. जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दिशा में यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में खेती, पेयजल और जैव विविधता को मजबूती प्रदान कर रही है.

By Shashank Baranwal | July 16, 2025 7:16 PM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. नमामि गंगे और मनरेगा योजनाओं के तहत अब तक राज्य की 50 नदियों का पुनरुद्धार किया जा चुका है. सरकारी बयान के अनुसार, इन नदियों की कुल लंबाई 3363 किलोमीटर है.

गंगा ग्रामों में भी विशेष पहल

सरकार ने जल संरक्षण के प्रयासों के तहत 1011 गंगा ग्राम पंचायतों में छोटी नदियों और जलधाराओं को पुनर्जीवित किया है. इन कार्यों के तहत नदियों की सफाई, गहरीकरण, तटबंध निर्माण, जलधारा पुनर्स्थापन और पौधरोपण जैसे कार्य शामिल हैं.

पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण

राज्य भर में 894 स्थानों पर सघन पौधरोपण किया गया है. खासतौर पर नदियों के किनारे, जिससे तट बंधों को मजबूती मिल सके और मिट्टी का कटाव रोका जा सके. सरकार का कहना है कि इससे हरियाली और जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा.

तालाब बने ग्रामीणों की जीवन रेखा

इसके अलावा, प्रदेश में 3388 तालाबों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल भंडारण की क्षमता को बढ़ाया गया है. इन नदियों का पुनरुद्धार किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. ये तालाब खेती, पशुपालन और पेय जल का अहम स्रोत बनकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version