लखनऊ. कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के वासी और बांके बिहारी के भक्त अपना दूसरा मेयर चुनने को मतदान कर रहे हैं. पहले मेयर मेयर भाजपा के मुकेश आर्य बंधु बने. इस बार मथुरा वृंदावन नगर निगम सीट पर सामान्य वर्ग से मेयर चुने जाएंगे. नगरनिगम मथुरा-वृंदावन में मेयर पद के लिए 8 उम्मीदवार हैं. भाजपा से विनोद अग्रवाल, कांग्रेस समर्थित राजकुमार रावत, बसपा से राजा मोहतसिम अहमद, सपा से तुलसीराम शर्मा, आम आदमी पार्टी से प्रवीन भारद्वाज, कांग्रेस के सिंबल हाथ के पंजे पर चुनाव लड़ रहे श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से बबीता चुनाव मैदान में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें