यूपी पंचायत चुनाव से पहले NDA में दरार! अनुप्रिया के बाद निषाद और SBSP अकेले लड़ने का किया ऐलान

UP Panchayat Chunav: यूपी पंचायत चुनाव 2026, जनवरी-फरवरी में होने के आसार हैं. इसके लिए सभी क्षेत्रीय दल अपनी कमर कस ली हैं. पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कुनबा बिखर सकता है.

By Shashank Baranwal | May 24, 2025 11:10 AM
an image

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 2027 में होगा, लेकिन उससे पहले प्रदेश में पंचायत स्तर के चुनाव होने हैं. चुनाव 2026, जनवरी-फरवरी में होने के आसार हैं. इसके लिए सभी क्षेत्रीय दल अपनी कमर कस ली हैं. पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) का कुनबा बिखर सकता है. दरअसल, केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ने का ऐलान किया ही था कि अब योगी सरकार में शामिल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद और सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने भी पंचायत चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर दी है.

पार्टी कार्यकर्ता को दिया जाएगा पूरा मौका- अनप्रिया

अपना दल (S) की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को प्रयागराज में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी का जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहता है उसे पूरा मौका दिया जाएगा, क्योंकि चुनाव में गठबंधन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी अपने स्तर से तैयारी में जुट गई है. पार्टी के कार्यकर्ता वार्ड, पंचायत चुनाव और जिला पंचायत सदस्य सभी पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में कार्यकर्ता जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें- अग्निवीर तो बच गए, लेकिन खुद की जान गंवा बैठे लेफ्टिनेंट शशांक, आज नम आंखों से दी जाएगी विदाई

यह भी पढ़ें- 6 लाख शिक्षकों को राहत, ट्रांसफर के नियमों में हुआ बदलाव, पहली बार 68 हजार शिक्षक बदल सकेंगे जिला

निषाद और SBSP ने भी किया ऐलान

एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए निषाद पार्टी के मुखिया और उप्र सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने पंचायत चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ने की बात कही. इसके अलावा, उप्र सरकार में पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने भी पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया.

बीजेपी को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

गौरतलब है कि मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार 3.0 में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं. वहीं उनके पति आशीष पटेल योगी सरकार में मंत्री पर हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव में अपना दल (S), सुभासपा और निषाद पार्टी का पंचायत चुनाव में अकेले लड़ने से NDA में बिखराव हो सकता है, जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में आज बारिश से भारी तबाही की आशंका, IMD का अलर्ट

बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश

अगर तीनों क्षेत्रीय पार्टियां अकेले चुनाव लड़ेंगे, तो पार्टी कार्यकर्ता मजबूत होंगे, और जब कार्यकर्ता मजबूत होंगे, तो पार्टी को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा. पार्टियां गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगी, तो सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को होगा. इसके अलावा, पंचायत चुनाव के अगले साल ही यूपी में विधानसभा चुनाव भी होंगे. ऐसे में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दबाव भी बनाने की कोशिश की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version