UP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव से पहले OBC आयोग को मिली मंजूरी, अब नहीं होगी आरक्षण में गड़बड़ी

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज हो गई है. योगी सरकार ने ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है. आयोग की सिफारिशों के आधार पर पंचायतों में विभिन्न पदों पर आरक्षण तय किया जाएगा.

By Shashank Baranwal | June 22, 2025 11:15 AM
an image

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियां रफ्तार पकड़ रही हैं. पंचायत चुनाव को लेकर सीएम योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य स्तर पर स्थानीय ग्रामीण निकायों के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है.

ओबीसी आयोग की निगरानी में तय की जाएगी आरक्षण

पंचायती राज विभाग के मुताबिक, इस बार राज्य की 57,695 पंचायतों में चुनाव कराया जाना है. सीटों का निर्धारण पहले ही हो चुका है, अब आरक्षण की सीमा तय करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो कि ओबीसी आयोग की निगरानी में आरक्षण तय की जाएगी, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके.

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल को मिलेगा सबसे बड़ा औद्योगिक लैंड बैंक, ग्रेटर गीडा बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम

नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर उठे थे सवाल

दरअसल, नगर निकाय चुनावों के दौरान ओबीसी आरक्षण को लेकर उठे सवालों और कानूनी विवादों को देखते हुए सरकार ने पहले से ही व्यापक तैयारी कर ली है. पिछली बार आयोग के गठन में देरी के कारण नगर निकाय चुनाव टालने पड़े थे, लेकिन इस बार पंचायत चुनावों में ऐसी कोई स्थिति न हो, इसके लिए योगी सरकार सतर्क है.

आरक्षण को लेकर नहीं पैदा होगा भ्रम

आयोग की सिफारिशों के आधार पर पंचायतों में विभिन्न पदों जैसे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पर ओबीसी आरक्षण तय किया जाएगा. सरकार का कहना है कि इस कदम से आरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद या भ्रम पैदा नहीं होगा और समय पर चुनाव संपन्न कराए जा सकेंगे. गौरतलब है कि यूपी में पंचायत चुनाव अगले साल यानी 2026 के मार्च या अप्रैल महीने में कराए जाने की उम्मीद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version