30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, गरज-चमक के साथ होगी बरसात

UP Rain Alert: यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

By Shashank Baranwal | May 6, 2025 9:00 AM
an image

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. कुछ जिलों में मौसम सुहावना रहता है, तो कुछ जिलों में उमस भरी गर्मी रहती है. इसी बीच लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने तेज आंधी के साथ मंगलवार को भी भारी बारिश मौसम का अनुमान लगाया. इसी बीच बदलते मौसम को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारी को सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से राहत संबंधी कार्यों के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

सीएम योगी ने राहत कार्य का दिया निर्देश

यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसी भी तरह का नुकसान होने पर तत्काल अनुग्रह राशि वितरित की जाए. इसके अलावा, सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी सर्वे कर फसल नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट शासन को भेजें, जिससे इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके और जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था भी कराई जाए. (Heavy Rain Alert in UP)

इन जिलो में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के मथुरा, इटावा, एटा, आगरा, झांसी, महोबा, जालौन, औरैया, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, कौशांबी, चित्रकूट, हमीरपुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, महाराजगंज, सीतापुर, हरदोई और मैनपुरी जैसे इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. (Rain Alert In Purvanchal)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version