सीएम योगी ने राहत कार्य का दिया निर्देश
यूपी में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसी भी तरह का नुकसान होने पर तत्काल अनुग्रह राशि वितरित की जाए. इसके अलावा, सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी सर्वे कर फसल नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट शासन को भेजें, जिससे इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके और जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था भी कराई जाए. (Heavy Rain Alert in UP)
इन जिलो में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के मथुरा, इटावा, एटा, आगरा, झांसी, महोबा, जालौन, औरैया, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, कौशांबी, चित्रकूट, हमीरपुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, महाराजगंज, सीतापुर, हरदोई और मैनपुरी जैसे इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. (Rain Alert In Purvanchal)