UP Sarkari Yojna: यूपी में बिजनेस का सुनहरा मौका, सरकार दे रही 5 करोड़ की भारी सब्सिडी

UP Sarkari Yojna: योगी सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022’ में संशोधन को मंजूरी दी है. अब डेयरी यूनिट की स्थापना या आधुनिकीकरण पर अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है.

By Shashank Baranwal | May 17, 2025 2:47 PM
an image

UP Sarkari Yojna: उत्तर प्रदेश सरकार ने डेयरी सेक्टर को मजबूती देने और निवेश को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. दरअसल, योगी सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश दुग्धशाला विकास एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति-2022’ में संशोधन को मंजूरी दी है. अब डेयरी यूनिट की स्थापना या आधुनिकीकरण पर अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. इस कदम से राज्य में दुग्ध उत्पादन को नई रफ्तार मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.

इतनी मिलेगी अनुदान राशि

संशोधित नीति के अनुसार, अब नई दुग्धशाला की स्थापना पर परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 5 करोड़ रुपये तय की गई है. पुराने डेयरी प्लांटों के आधुनिकीकरण के लिए भी यही प्रावधान लागू होगा, जिसमें 35 फीसदी की दर से अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सहायता दी जाएगी. साथ ही पशुपोषण इकाइयों की स्थापना को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जहां पशुओं के चारे आदि की बेहतर व्यवस्था के लिए 35 फीसदी तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Viral Video: पैर चबा गया मगरमच्छ, हाथ फाड़ा… फिर भी नहीं डरा युवक, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- क्लास में रोने की सजा मिली मौत! टीचर की मार से गई नर्सरी के छात्र की जान

डेयरी कारोबारियों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार का मकसद है कि डेयरी उद्योग में निवेश बढ़ाया जाए और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर राज्य की अर्थव्यवस्था और पोषण से जुड़ी जरूरतों को मजबूती दी जाएगी इसी को ध्यान में रखते हुए संशोधित नीति को ‘उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023’ के अनुरूप ढाला गया है, जिससे डेयरी कारोबारियों को भी अन्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों की तरह बराबरी के लाभ मिल सकें.

पशुपालकों को मिलेगा खास लाभ

कृषि विशेषज्ञों ने सरकार की इस पहल को सकारात्मक बताया है. उनका कहना है कि यह फैसला ग्रामीण इलाकों में आर्थिक मजबूती लाने में मदद करेगा और छोटे तथा मध्यम पशुपालकों को विशेष रूप से लाभ पहुंचेगा. योजना के तहत सरकार ने इच्छुक पशुपालकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिससे वे इस वित्तीय सहायता का पूरा लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर नशीला दूध पिलाकर लुटेरी दुल्हन फरार, खोजने में जुटी पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version