यूपी में गर्मी का कहर जारी: परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां अब 30 जून तक बढ़ीं

Up School Closed: उत्तर प्रदेश में बढ़ती भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए योगी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों की छुट्टियां 30 जून 2025 तक बढ़ा दी हैं. अब स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे. हालांकि, शिक्षक और स्टाफ 16 जून से स्कूलों में उपस्थित रहेंगे. छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी.

By Abhishek Singh | June 13, 2025 8:33 PM
an image

Up School Closed: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और तेज हीट वेव ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. लगातार बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश को 30 जून 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. पहले यह छुट्टियां 15 जून तक निर्धारित थीं और 16 जून से स्कूल खुलने थे, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने छात्रों को राहत देने के उद्देश्य से यह बड़ा फैसला लिया है.

अब 1 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन कार्य एक जुलाई 2025 से आरंभ होगा. इसका मतलब है कि छात्रों को 30 जून तक स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी. बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए यह कदम छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

टीचरों को समय से करना होगा कार्यभार ग्रहण

हालांकि, छात्रों को जहां राहत दी गई है, वहीं स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अन्य कर्मचारियों को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 16 जून 2025 से विद्यालय में उपस्थित रहना होगा. उन्हें स्कूल के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करना होगा. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक वर्ग की उपस्थिति अनिवार्य होगी, जबकि छात्रों को किसी भी स्थिति में स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. इसमें साफ कहा गया है कि मौजूदा मौसम की स्थितियों को देखते हुए छात्रों को अतिरिक्त छुट्टी दी जा रही है, ताकि वे सुरक्षित रहें और हीट वेव से प्रभावित न हों. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्कूल में छात्रों को 30 जून से पहले बुलाने की गलती न की जाए. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रशासन की होगी.

पहले 16 जून से खुलने थे सभी परिषदीय विद्यालय

बता दें कि पहले उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की गई थी और 16 जून से स्कूल खुलने वाले थे. लेकिन प्रदेश भर में जारी भीषण गर्मी के कारण अब ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है. छात्रों की कक्षाएं अब 1 जुलाई से नियमित रूप से शुरू होंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version