जून में खाली पदों का अनुरोध मिलने की उम्मीद
तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Education Service Selection Commission) में हुई बैठक के दौरान उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि 15 से 20 जून के बीच असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए रिक्तियों का अधियाचन भेज दिया जाएगा. वर्तमान में गैर सरकारी महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं. UPESSC सूत्रों की मानें तो माध्यमिक शिक्षा विभाग भी जून के अंतिम सप्ताह तक गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (TGT) और प्रवक्ता (PGT) के खाली पदों का अधियाचन (मांग) सौंप देगा. (TGT PGT Recruitment)
यह भी पढ़ें- प्रयागराज से लखनऊ तक बदली तस्वीर, 11 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
यह भी पढ़ें- Vyomika Singh Husband: लखनऊ की बेटी हरियाणा की बहु… जानें कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति
TGT, PGT के इतने पद खाली
अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में इस समय कुल 24,859 शिक्षकों के पद खाली हैं, जिनमें से 20,745 पद TGT और 4,384 पद प्रवक्ता (PGT) के हैं. इसके अलावा, बेसिक शिक्षा विभाग में भी करीब 27,000 सहायक अध्यापकों (Assistant Teacher) के पद रिक्त हैं. चयन आयोग ने इन सभी रिक्तियों का अधियाचन संबंधित विभागों से मांगा है. अगर बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग समय पर रिक्तियों का ई-अधियाचन आयोग को भेज देते हैं, तो जल्द ही 50 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए विज्ञापन जारी किया जा सकता है. (UP Assistant Teacher Vacancy)
यह भी पढ़ें- Viral Video: खून की होली, बेटे ने दौड़ाकर मारी गोली, वीडियो वायरल