पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, 12 प्रमुख सर्किट्स पर बनेगी इंटरनेशनल लेवल की फिल्में, 10 भाषाओं में होगी डबिंग

UP Tourism: राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए एनामॉर्फिक फिल्मों का निर्माण कराने जा रहा है. इस पहल के तहत प्रदेश के 12 प्रमुख पर्यटन सर्किटों पर आधारित दो-दो मिनट की शॉर्ट फिल्में तैयार की जाएंगी.

By Shashank Baranwal | May 13, 2025 11:32 AM
feature

UP Tourism: उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए एनामॉर्फिक फिल्मों का निर्माण कराने जा रहा है. इस पहल के तहत प्रदेश के 12 प्रमुख पर्यटन सर्किटों पर आधारित दो-दो मिनट की शॉर्ट फिल्में तैयार की जाएंगी. प्रत्येक फिल्म में 6 पर्यटन सर्किटों को शामिल किया जाएगा, जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विविधता को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके.

इन भाषाओं में डब की जाएंगी फिल्में

इन एनामॉर्फिक फिल्मों में उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक महत्व को रचनात्मक ढंग से दृश्य माध्यम के जरिए प्रस्तुत किया जाएगा. इन फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने के लिए 10 विदेशी भाषाओं- फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, इतालवी, रूसी, पुर्तगाली, अरबी, थाई, जापानी और कोरियाई में डब किया जाएगा. फिल्म निर्माण का कार्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जाएगा और संबंधित एजेंसी को यह पूरा प्रोजेक्ट 120 दिनों की तय अवधि में संपन्न करना होगा.

यह भी पढ़ें- 69,000 अध्यापक भर्ती में EWS कोटे को नहीं मिलेगा लाभ, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

यह भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 जिलों में 171 मस्जिद-मजार और मदरसे ध्वस्त

इन सर्किट्स पर बनाई जाएंगी फिल्में

अगर बात प्रमुख पर्यटक सर्किटों की करें, तो इस परियोजना में रामायण सर्किट, कृष्ण-ब्रज सर्किट, महाभारत सर्किट, बौद्ध सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट और आध्यात्मिक सर्किट को शामिल किया गया है. इसके अलावा, सूफी-कबीर सर्किट, जैन सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, वन्यजीव और ईको-टूरिज्म सर्किट, क्राफ्ट सर्किट और स्वतंत्रता संग्राम सर्किट भी इस पहल का हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें- गौ तस्करों पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version